Railway News : दिल्ली के लिए आज और कल प्रयागराज से चलेगी स्पेशल, रेलवे ने जारी की समय सारिणी
दिल्ली रूट की ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची और रिग्रेट को देखते हुए रविवार और सोमवार को प्रयागराज जंक्शन से स्पेशल ट्रेन चलेगी। जंक्शन से स्पेशल ट्रेन (02275) रविवार रात 11:20 बजे रवाना होगी। फतेहपुर, गोविंदपुरी, इटावा, टूंडला और अलीगढ़ रुकते हुए ट्रेन अगली सुबह 11:40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। उसी दोपहर दो बजे नई दिल्ली से गाड़ी (02276) की रवानगी होगी, जो अगली सुबह 4:30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। 19 कोच की इस ट्रेन में स्लीपर के छह, एसी थ्री और इकाेनॉमी के तीन-तीन, एसी फर्स्ट का एक, सामान्य श्रेणी के चार एवं एसएलआर श्रेणी के दो कोच रहेंगे। इसी तरह सोमवार को प्रयागराज से गाड़ी (02417) रात 11:20 बजे रवाना होकर उक्त स्टेशनों पर रुकते हुए अगली सुबह 11:40 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगी। इसकी भी वापसी नौ दिसंबर की दोपहर दो बजे होगी जो अगली सुबह 4:30 बजे जंक्शन पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में स्लीपर के सात, एसी थ्री, सामान्य श्रेणी के चार-चार, इकोनॉमी क्लास के तीन, एसी फर्स्ट एवं एसी टू का एक-एक और एसएलआर श्रेणी के दो कोच लगाए जाएंगे। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि नई दिल्ली के लिए शनिवार रात भी स्पेशल ट्रेन (02417) चलेगी। रविवार दोपहर दो बजे नई दिल्ली से इसकी वापसी होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 16:38 IST
Railway News : दिल्ली के लिए आज और कल प्रयागराज से चलेगी स्पेशल, रेलवे ने जारी की समय सारिणी #CityStates #Prayagraj #SpecialTrain #RailwayNews #NcrRailway #SubahSamachar
