railway group D : तय तारीख से पहले ही पहुंचे कई प्रतियोगी, 35 किग्रा का बोझ उठाकर दौड़ रहे युवा

डीएसए ग्राउंड एवं इससे लगे रेल ओवर ब्रिज का नजारा उधर से गुजरने वालों के लिए कौतुहल भरा रहा। बड़ी संख्या में युवा मैदान में कंधे पर बोरी लादकर भर्ती की दौड़ लगा रहे थे तो पुल पर खड़े सैकड़ों प्रतियोगी उनका उत्साह बढ़ाने के साथ अपनी दौड़ को लेकर रणनीति बनाने में लगे थे। बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा की तय तारीख से दो दिन पहले ही पहुंच गए हैं। रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ की ओर से दूसरे दिन मंगलवार को गैर तकनीकी पापुलर कैटेगरी भर्ती के सीबीटी-2 में सफल 1500 अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया गया था। इनमें से 1239 अभ्यर्थी शामिल हुए। अभ्यर्थियों को 35 किग्रा की बोरी उठाकर 100 मीटर की दूरी दो मिनट में तय करनी थी। इसके अलावा एक किमी की दौड़ 4.15 मिनट में पूरी करनी थी। इस परीक्षा में 774 प्रतियोगी सफल हुए। वहीं 465 को निराशा मिली। सफलता पूर्वक दौड़ पूरा करने वाले रामपुर के सत्येंद्र गौतम काफी उत्साहित रहे। उन्होंने एक किमी की दौड़ 3.50 मिनट में भी पूरी कर ली थी। वहीं इस दौड़ को देखने के लिए पुल पर बड़ी संख्या में प्रतियोगी डटे रहे।लखनऊ के शुभम की परीक्षा 21 जनवरी को हरियाणा में है, लेकिन वह अपने मित्र बलवीर के साथ यहां आए थे। उनका कहना था, इस अनुभव का काफी लाभ होगा। रामपुर के देवेश, लखनऊ के पुष्पेंद्र समेत कई युवाओं की दक्षता परीक्षा बुधवार या आगे की तारीखों में हैं लेकिन वे मंगलवार को ही पहुंच गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 00:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




railway group D : तय तारीख से पहले ही पहुंचे कई प्रतियोगी, 35 किग्रा का बोझ उठाकर दौड़ रहे युवा #CityStates #Prayagraj #RailwayGroupD #EmploymentNews #RojgarSangam #SubahSamachar