Ambedkar Nagar News: रेलवे कर्मचारी को ड्यूटी के दौरान पड़ा दिल का दौरा, मौके पर ही मौत

अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार को ग्रुप डी कर्मचारी को हार्ट अटैक आ गया। इससे उनकी मौत हो गई। वह सुबह अपनी ड्यूटी के लिए आए थे। घटना से रेल कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनोंको खबर दी गई तो वह रोते बिलखते पहुंचे। जानकारी के अनुसार रेलवे ग्रुप डी फैयाज वर्तमान में अकबरपुर में ग्रुप डी के पद पर तैनात थे। वह अकबरपुर के गांव मोहसिन मंसूरपुर के रहने वाले थे। सुबह 5:45 बजे वह स्टेशन ड्यूटी के लिए पहुंचे। तभी अचानक प्लेटफार्म नंबर एक पर उन्हें हार्ट अटैक पड़ा। इस पर वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों ने उन्हें सीपीआर दिया गया। ये भी पढ़े-लखनऊ: चेन लूटने वाले दो बदमाशों से देर रात मुठभेड़, पुलिस ने रोका तो कर दी फायरिंग; दोनों के पैर में लगी गोली ये भी पढ़े- UP: युद्ध के दौरान हमलों से बचाव के लिए आज राजधानी सहित पूरे प्रदेश में होगी मॉक ड्रिल, बुलंदशहर सबसे संवेदनशील जानकारी मिलने पर आरपीएफ प्रभारी जीएस गौतम मौके पहुंचे। उधर खबर परिजन को भी दे दी गई। अधिकारी उसको तत्काल जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सक ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। आरपीएफ प्रभारी जीएस गौतम ने बताया कि कर्मचारी की ड्यूटी करते समय उसको हार्ट अटैक आया, इसके बाद उसकी मृत्यु हो गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 07, 2025, 15:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ambedkar Nagar News: रेलवे कर्मचारी को ड्यूटी के दौरान पड़ा दिल का दौरा, मौके पर ही मौत #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #AmbedkarNagar #UpNews #DistrictHospitalAkbarpur #RailwayEmployeeDeath #SubahSamachar