Varanasi: बरेका में रेलवे बोर्ड की सदस्य ने देखा कैसे बनता है रेल इंजन, महाप्रबंधक ने दी उपलब्धियों की जानकारी
रेलवे बोर्ड की सदस्य (वित्त) उषा वेणुगोपाल ने बृहस्पतिवार को बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) का निरीक्षण किया। बरेका में डीजल इंजन के उत्पादन और वहां होने वाले कार्यों की जानकारी ली। कारखाने में न्यू लोको फ्रेम शॉप, लोको असेंबली शॉप, ट्रक मशीन शॉप में उन्होंने इंजन को बनते हुए भी देखा। बरेका महाप्रबंधक सोमेश कुमार ने उषा वेणुगोपाल के पहुंचने पर बरेका की उपलब्धियों के बारे में बताया। उषा वेणुगोपाल ने लोको निर्माण प्रक्रिया, तकनीकी दक्षता, गुणवत्ता मानकों व सुरक्षा उपायों की समीक्षा की और उत्पादन प्रक्रियाओं की जानकारी भी दी। बरेका की तकनीकी प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि बरेका भारतीय रेलवे की एक महत्वपूर्ण और गौरवशाली उत्पादन इकाई है। यहां उच्च गुणवत्ता वाले लोकोमोटिव आधुनिक तकनीक से बनाए जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान कर्मशाला में कार्यरत महिला कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर सुशील कुमार श्रीवास्तव, प्रधान वित्त सलाहकार मुक्तेश मित्तल, वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी (मुख्यालय) अजय श्रीवास्तव, मुख्य विद्युत इंजीनियर (निरीक्षण) मनोज कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 07, 2025, 20:36 IST
Varanasi: बरेका में रेलवे बोर्ड की सदस्य ने देखा कैसे बनता है रेल इंजन, महाप्रबंधक ने दी उपलब्धियों की जानकारी #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #VaranasiLatestNews #RailwayBoard #SubahSamachar
