Pratapgarh : कुंडा में मादक पदार्थ तस्कर के ठिकाने पर छापा, लाखों की नकदी बरामद, मंगाई गई नोट गिनने की मशीन
मानिकपुर थाना क्षेत्र के मुंदीपुर गांव में शनिवार सुबह पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थों के कुख्यात तस्कर राजेश मिश्रा के घर पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान टीम को वहां से लाखों रुपये नकद और कई अहम दस्तावेज मिले। बरामद नकदी की गिनती के लिए पुलिस को नोट गिनने की मशीन तक बुलानी पड़ी। सीओ कुंडा के निर्देशन में सुबह करीब आठ बजे यह कार्रवाई शुरू की गई। टीम ने तस्कर के घर को चारों ओर से घेरकर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान अलमारियों, संदूकों और अन्य स्थानों से बड़ी मात्रा में रुपये बरामद हुए। पुलिसकर्मी मौके पर ही रुपये गिनने में जुटे हैं। सूत्रों के अनुसार, राजेश मिश्रा लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में सक्रिय है और उसके खिलाफ पहले भी प्रशासनिक कार्रवाई हो चुकी है। बताया जा रहा है कि उसका नेटवर्क प्रतापगढ़ जिले के अलावा आसपास के जिलों तक फैला हुआ है। पुलिस अब बरामद मोबाइल, दस्तावेज और लेनदेन से जुड़े रिकॉर्ड की जांच कर उसके संपर्कों की तहकीकात में जुटी है। स्थानीय लोगों में चर्चा है कि राजेश मिश्रा ने अवैध कमाई से आलीशान मकान और कई संपत्तियां खड़ी की हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नकदी की गिनती पूरी होने के बाद बरामद रकम का विवरण तैयार किया जाएगा और आवश्यकतानुसार आयकर विभाग को जानकारी भेजी जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 13:46 IST
Pratapgarh : कुंडा में मादक पदार्थ तस्कर के ठिकाने पर छापा, लाखों की नकदी बरामद, मंगाई गई नोट गिनने की मशीन #CityStates #Prayagraj #KundaNews #DrugSmuggler #PratapgarhNews #SubahSamachar
