Haldwani News: प्रत्याशी के पति की तलाश में यशपाल और सुमित के होटलों में छापा, बारिश के बीच पहुंची पुलिस
जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के लिए होने वाले मतदान से पहले की रात पहले पुलिस ने हल्द्वानी को छावनी बना डाला। पुलिस की गाड़ियां दौड़ती दिखीं। बृहस्पतिवार देर रात भारी बारिश के बीच रामनगर सीओ सुमित पांडे की अगुवाई में पुलिस टीम छड़ायल स्थित नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के होटल में घुसी और एक-एक कर 10 कमरों की तलाशी ली। उसके बाद टीम नैनीतालरोड पर विधायक सुमित हृदयेश के होटल में पहुंची। दोनों ही जगह न तो पंचायत सदस्य मिले और न ही जिसकी तलाश थी वह। इसके अलावा भी कई होटल खंगाले गए। छड़ायल स्थित होटल के कर्मियों के अनुसार, बुधवार रात, 10 बजे अचानक पुलिस पहुंची तो अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने होटल के 10 कमरों की तलाशी ली और चली गई। साढ़े 10 बजे पुलिस दोबारा आई और फिर तलाशीली। 11 बजे वापस लौट गई। उसके बाद पुलिस सुमित हृदयेश के होटल पर पहुंची। वहां भी कुछ हाथ नहीं लगा। शहर में चर्चा उड़ी कि जिला पंचायत सदस्यों के ठहरने की सूचना पर छापा मारा। मगर टीम की अगुवाई कर रहे रामनगर सीओ सुमित पांडे ने इसे नकार दिया। उन्होंने बताया कि लाखन नेगी के खिलाफ कोर्ट से किसी मामले में गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी हुआ है। उन्हें सूचना मिली थी कि लाखन इसी होटल में आया है। इस पर पुलिस उसकी तलाश के लिए पहुंची थी। लाखन नेगी की पत्नी पुष्पा नेगी काग्रेस पार्टी से जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रही है इसलिए इस कार्रवाई के कई मायने निकाले जा रहे हैं। छापे की सूचना पर पुलिस के बड़े अफसरों ने चुप्पी साध ली। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ नितिन लोहनी ने जानकारी न होने की बात कही। जिस होटल में छापे की कार्रवाई की गई है वह नेता प्रतिपक्ष को तो है, लेकिन पिछले कही साल से उन्होंने वह लीज पर दिया हुआ है। यह सब जान-बूझकर कांग्रेस के लोगों को परेशान करने की कार्रवाई है। - राहुल छिमवाल, जिलाध्यक्ष कांग्रेस पुलिस ने होटल की तलाशी ली। मैंने एसएसपी और सीओ से फोन पर बात की। उनसे कहा कि मुझसे ही पूछ लेते। मैं बता देता होटल में कोई है या नहीं। पुलिस ने जो किया उसे याद रखा जाएगा। -सुमित हृदयेश, विधायक हल्द्वानी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 17:32 IST
Haldwani News: प्रत्याशी के पति की तलाश में यशपाल और सुमित के होटलों में छापा, बारिश के बीच पहुंची पुलिस #CityStates #Nainital #HaldwaniNews #UttarakhandNews #SubahSamachar