Rahul Gandhi Voter Adhikar Yatra: राहुल गांधी की जीप पर अचानक कौन चढ़ा ये शख्स? सुरक्षाकर्मी भी हुए हैरान

Rahul Gandhi Voter Adhikar Yatra: राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की अगुवाई में बिहार में चल रही वोटर अधिकार यात्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक शख्स राहुल गांधी की गाड़ी पर चढ़कर उनसे बात कर रहा है और उनके कानों में कुछ कहता हुआ भी नजर आ रहा है। इन दौरान सुरक्षाकर्मी भी हैरान हो जाते है। दरअसल, चुनाव आयोग की ओर से 65 लाख मतदाताओं के नाम काटे जाने के विरोध में शुरू हुई वोटर अधिकार यात्रा अब अंतिम चरण में है। शनिवार को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में यह यात्रा सारण से शुरू हुई। राहुल गांधी की इस यात्रा में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी शामिल हुए। एक ही जीप पर राहुल गांधी, तेजस्वी और अखिलेश यादव समेत इंडिया गठबंधन के बड़े नेताओं के साथ साथ आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या भी सवार रही।वहीं, अखिलेश यादव ने 'वोटर अधिकार यात्रा' को संबोधित करते हुए चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 15:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rahul Gandhi Voter Adhikar Yatra: राहुल गांधी की जीप पर अचानक कौन चढ़ा ये शख्स? सुरक्षाकर्मी भी हुए हैरान #IndiaNews #National #RahulGandhiVoterAdhikarYatra #RahulGandhiVoterAdhikarYatraLive #RahulGandhiVoterAdhikarYatraBihar #RahulGandhiLaunchVoterAdhikarYatra #RahulGandhiVoterAdhikarYatraInSasaramLive #RahulGandhiVoteAdhikarYatra #RahulGandhiVoteAdhikarYatraRally #RahulGandhiVoteAdhikarYatraLive #RahulGandhiOnVoteAdhikarYatra #RahulGandhiVoterYatra #SubahSamachar