हरियाणा: RSS कार्यकर्ता की फैक्टरी में रुके राहुल गांधी, हार्वर्ड प्रोफेसर के साथ चाय पर की चर्चा

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा शुक्रवार सुबह जब हरियाणा के सनौली खुर्द से शुरू हुई तो उसमें अमेरिका के हार्वर्ड केनेडी स्कूल में साइंस एवं टेक्नोलॉजी की प्रोफेसर शीला जेसनऑफ भी शामिल हुईं। यात्रा के दौरान उन्होंने राहुल गांधी से भारत में जलवायु परिवर्तन की स्थिति पर चर्चा की और इसे बड़ी चुनौती बताया। राहुल ने जलवायु परिवर्तन की स्थिति से निपटने के लिए उनके कार्यों के बारे में पूछा। करीब आधे घंटे तक पदयात्रा के दौरान राहुल के साथ उनकी बात हुई। इसके बाद राहुल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े निर्यातक विपिन राज सरदाना की मार्बल मार्केट स्थित फैक्टरी में पहुंचे और यहां चाय-नाश्ते के दौरान उन्होंने करीब 45 मिनट तक शीला जेसनऑफ और उनके विद्यार्थियों के साथ चर्चा की। शीला जेसनऑफ ने बताया कि दिल्ली में जलवायु परिवर्तन के विषय पर आयोजित बैठक में बंगाल निवासी लियो सरदेन के साथ वह और उनके विद्यार्थी परीरो रतन और हिलटन शामिल हुए थे। लियो राहुल गांधी को जानते हैं। उन्होंने राहुल गांधी से बात की और भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने की इच्छा जताई। इसके बाद वे लोग सनौली खुर्द से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए। उनके साथ प्रोफेसर जेएच जेसनऑफ और वाराणसी में इतिहास के प्रोफेसर डॉ. मोहम्मद आरिफ भी थे। शीला मूलरूप से कोलकाता की रहने वाली हैं और 40 वर्ष से अमेरिका के बोस्टन में रह रहीं हैं। दिल्ली की रहने वाली परीरो रतन पांच वर्ष से उनकी विद्यार्थी हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2023, 22:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हरियाणा: RSS कार्यकर्ता की फैक्टरी में रुके राहुल गांधी, हार्वर्ड प्रोफेसर के साथ चाय पर की चर्चा #CityStates #Chandigarh #Punjab #Haryana #National #RahulGandhi #RahulGandhiNews #BharatJodoYatraInHaryana #BharatJodoYatraInPanipat #BharatJodoYatra #HaryanaNewsToday #SubahSamachar