Bharat Jodo Yatra: राहुल बोले- 3000KM की यात्रा में हजारों किसानों के बच्चे मिले, वे खेती करने को तैयार नहीं
हरियाणा में दूसरे चरण में चल रही भारत जोड़ो यात्रा के चौथे दिन राहुल गांधी ने महिलाओं और किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं और मुद्दे जानने का प्रयास किया। भारत जोड़ो यात्रा सोमवार को शाहाबाद पहुंची, जहां लंच ब्रेक के दौरान किसान नेता राकेश टिकैत सहित अलग-अलग संगठनों से जुड़े दर्जन भर किसानों ने राहुल गांधी से मुलाकात की। इस दौरान टिकैत ने राहुल के सामने एमएसपी गारंटी कानून लाने की मांग उठाई और कहा कि यह सुनिश्चित हो कि किसान की कोई भी फसल तय भाव से कम पर न खरीदी जाए। इसके अलावा विभिन्न मुद्दों पर किसान नेताओं और राहुल गांधी की करीब 50 मिनट पर चर्चा हुई। किसान नेताओं के साथ चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि एमएसपी गारंटी कानून सिर्फ चर्चा करने का मुद्दा नहीं है। इस पर गंभीरता से काम करने की जरूरत है। राहुल गांधी ने कहा कि अब तक वे तीन हजार किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं। इस दौरान उनसे अनेक युवा मिले। वे किसान के बेटे हैं, लेकिन कोई डॉक्टर तो कोई इंजीनियर बनना चाहता है। किसान बनने को कोई राजी ही नहीं दिखा। ऐसे में पता चल रहा है कि देश में किसानों के हालात कैसे हैं। वे चाहते हैं कि अगले 10 से 15 साल में ऐसे हालात बने कि किसान का बेटा भी किसान बनने को राजी हो। किसान का सम्मान हो और हर फसल का उचित दाम मिल सके। शाहाबाद अनाज मंडी से निकलने के बाद किसान नेता राकेश टिकैत, योगेंद्र यादव और पत्रकार रवीश कुमार सहित कई किसान नेता यात्रा में शामिल हुए। टिकैत यात्रा में करीब एक किलोमीटर तक साथ चले और योगेंद्र यादव व रवीश कुमार यात्रा के साथ अंबाला की ओर रवाना हुए। कांग्रेस शासित राज्यों में किसानों की समस्याएं रखीं: टिकैत राहुल गांधी से मुलाकात के बाद राकेश टिकैत ने कहा कि उन्होंने राहुल गांधी को कांग्रेस शासित राज्यों में भी किसानों के हालात से अवगत कराया। राजस्थान में कुछ किसानों की जमीन नीलाम की गई है, जिसके चलते वहां आंदोलन चलाया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश में सेब की खेती पर अडानी ग्रुप कब्जा करने में लगा है, इसलिए वहां भी किसान परेशान हैं। ऐसे ही हालात जम्मू-कश्मीर में बने हैं, जहां अडानी ग्रुप के चलते ही किसानों को करीब दो हजार करोड़ का नुकसान हुआ है। उन्होंने छत्तीसगढ़ में बनाए जा रहे नए रायपुर का भी मुद्दा उठाया। इन सभी मुद्दों पर राहुल गांधी ने गंभीरता से चर्चा की और भरोसा दिया है कि वे कांग्रेस की संबंधित राज्यों की सरकार के मुखियाओं से बातचीत कर सभी मामले निपटाने का प्रयास करेेंगे। इस दौरान कैंप में किसान नेता युद्धवीर सिंह शेरावत, रामफल कंडेला, जगदीप औलख, इंदर स्वामी, विजय चौधरी, रतन मान सहित वरिष्ठ किसान नेता उपस्थित रहे। यात्रा में सभी का स्वागत: दीपेंद्र हुड्डा राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा से जब प्रश्न किया गया कि राकेश टिकैत को यात्रा में शामिल होने का न्योता दिया गया, लेकिन किसी स्थानीय किसान संगठन को क्यों नहीं बुलाया गया, तो दीपेंद्र ने कहा कि कांग्रेस ने सभी राजनीतिक किसान संगठनों को यात्रा में शामिल होने के लिए न्योता दिया था। टिकैत राजनीतिक संगठन से जुड़े हैं, इसलिए वह यात्रा में शामिल होने आए हैं। यदि अन्य कोई गैर राजनीतिक किसान संगठन भी यात्रा में शामिल होना चाहता है, तो उनका भी स्वागत है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2023, 23:54 IST
Bharat Jodo Yatra: राहुल बोले- 3000KM की यात्रा में हजारों किसानों के बच्चे मिले, वे खेती करने को तैयार नहीं #CityStates #Kurukshetra #Haryana #BharatJodoYatraLive #BharatJodoYatra #भारतजोड़ोयात्रा #कांग्रेसकीभारतजोड़ोयात्रा #राहुलगांधी #KarnalNews #KarnalNewsToday #HaryanaNews #HaryanaNewsInHindi #BharatJodoYatraInHaryana #BharatJodoYatraInHaryanaRouteMap #BharatJodoYatraInHindi #BharatJodoYatraIndiaToday #BharatJodoYatraNews #RahulGandhi #RahulGandhiBharatJodoYatra #RahulGandhiBharatJodoYatraRoute #RahulGandhiBharatJodoYatraTodayLive #SubahSamachar