Fact Check: राहुल गांधी के नरेंद्र मोदी पर किए तंज को भ्रामक दावे के साथ किया जा रहा शेयर

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कुछ बोलते नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी ने कहा है कि उन्हेकोई बीमारी नहीं होती है, उनका ऊपर से कनेक्शन है। अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में अपने दावे को गलत पाया है। हमने पाया कि वायरल वीडियो अधूराहै। दरअसल, वीडियो में राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कस रहे थे। जिसे राहुल गांधी से जोड़कर शेयर किया जा रहा है। क्या है दावा सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी ने कहा है कि उन्हें कोई बीमारी नहीं होती है, उनका ऊपर से कनेक्शन है। सिड (@sidduu96) नाम के एक्स यूजर ने लिखा “मुझे कोई बीमारी नहीं होती, मेरा डायरेक्ट ऊपर से कनैक्शन है!! "इसका डायरेक्ट कनेक्शन इसके उम्र में भी चलता है। 55 की उम्र में ये युवा नेता है, और 5 साल में इसका डायरेक्ट कनेक्शन वृद्धावस्था से होगा। इसके जीवन में वयस्कता की कोई जगह ही नहीं है।“ पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं। इसी तरह के अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। पड़ताल इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान हमें राहुल गांधी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मूल वीडियो मिला। यह वीडियो 29 अक्तूबर 2025 को साझा किया गया है। वीडियो में हमें वायरल क्लिप 35 मिनट 30 सेकंड पर देखने को मिली। वीडियो में राहुल गांधी बोलते हैं “ड्रामा क्या किया एक तरफ यमुना का गंदा पानी है। उसको किसी ने पी लिया तो बीमार होगा या मरेगा। उसमें कोई अंदर नहीं जा सकता, इतना गंदा पानी है। अगर आप उसमें घुस गए, तो आपको वहीं के वहीं बीमारी हो जाएगी, इंफेक्शन हो जाएगा। मगर मोदी जी ने ड्रामा किया।छोटा सा वहां पे तालाब बनाया। आपने देखा ये हिंदुस्तान। चुनाव के लिए आपको कुछ भी दिखा देंगे। देखो भइया, 56 इंच की छाती है, यमुना में मैं जाके स्नान कर रहा हूं। मुझे कोई बीमारी नहीं होती, मेरा डायरेक्ट ऊपर से कनेक्शन है। मैं भगवान से डायरेक्ट बात करता हूं। मुझे यमुना में कोई बीमारी नहीं होगी।“ आगे की पड़ताल हमें कांग्रेस के फेसबुक अकाउंट पर मूल वीडियो देखने को मिला। यह वीडियो 29 अक्तूबर 2025 को साझा किया गया है। वीडियो में राहुल गांधी बोलते हैं कि 56 इंज की छाती है। मैं युमना में जा कर स्नान करता हूं। मुझे कोई बीमारी नहीं होती, मेरा डायरेक्ट ऊपर से कनेक्शन है। मैं भगवान से डायरेक्ट बात करता हूं। मुझे यमुना में कोई बीमारी नहीं होगी। और फिर पीछे से पाइप लगाया जाता है, साफ पानी उसमें डाला जाता है, और फिर वीडियो कैमरा, हमारे जो मीडिया के मित्र हैं, दिखाएंगे कि देखो-देखो, नरेंद्र मोदी जी ने यमुना जी में स्नान किया। पड़ताल का नतीजा हमने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो में राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कस रहे थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 31, 2025, 13:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Fact Check: राहुल गांधी के नरेंद्र मोदी पर किए तंज को भ्रामक दावे के साथ किया जा रहा शेयर #FactCheck #National #RahulGandhi #RahulGandhiNews #RahulGandhiBihar #RahulGandhiBiharVisit #RahulGandhiBiharElection #BiharElection2025 #BiharElection #PmModi #SubahSamachar