Bharat Jodo Yatra: बसपा संस्थापक कांशीराम की बहन से मिले राहुल गांधी, बड़ा संदेश देने की कोशिश

पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी ने दोआबा की धरती पर पैर रखते ही बहुसंख्यक अनुसूचित जाति की आबादी के दिल को छूने की कोशिश की है। उन्होंने यहां कांशीराम की बहन स्वर्ण कौर से मुलाकात की। यह किसी से छिपा नहीं है कि स्वर्ण कौर ने बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। लिहाजा, राहुल व स्वर्ण कौर की मुलाकात पंजाब में नये सियासी समीकरण पैदा कर सकती है। राहुल गांधी ने स्वर्ण कौर से उसी इलाके में मुलाकात की, जहां पर कांशीराम ने अपनी सियासत शुरू की थी। पंजाब में दोआबा अनुसूचित जाति आबादी का मुख्य केंद्र है और रविदासिया समाज का पवित्र स्थल डेरा सच्चखंड बल्लां भी इसी इलाके में है। कांशीराम होशियारपुर से ही 1996 में लोकसभा सदस्य चुने गए थे। पंजाब में अनुसूचित जाति की राजनीति में उनका गहरा प्रभाव है। बसपा का ग्राफ कांशीराम के बाद लगातार से गिरता आया है और एक समय में पार्टी 1.5 फीसदी पर आकर गिर गई। आदमपुर से कांग्रेस विधायक सुखविंदर कोटली जोकि कांशीराम के निकटवर्ती रहे हैं और बसपा के मिशनरी नेता थे, उनहोंने इस मुलाकात की पुष्टि की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 00:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bharat Jodo Yatra: बसपा संस्थापक कांशीराम की बहन से मिले राहुल गांधी, बड़ा संदेश देने की कोशिश #CityStates #Chandigarh #Punjab #Jalandhar #BharatJodoYatraUpdate #BharatJodoYatraNews #BharatJodoYatraInPunjab #PunjabNews #PunjabLatestNews #BharatJodoYatra #SubahSamachar