Rahul Gandhi in Loksabha: SIR पर नेता विपक्ष के भाषण पर जमकर हुआ हंगामा,ओम बिरला से उलझे राहुल।
चुनाव सुधारों पर चल रही चर्चा के दौरान मंगलवार यानि 9 दिसंबर 205 को लोकसभा का माहौल गरमा गया। नेता विपक्ष राहुल गांधी जब संस्थाओं की स्वतंत्रता और उन पर बाहरी प्रभावों का मुद्दा उठा रहे थे, तभी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने उन्हें बीच में रोका। दोनों के बीच हुई इस तीखी नोकझोंक ने सदन में हंगामा खड़ा कर दिया। राहुल गांधी ने कहा कि देश के महत्वपूर्ण संस्थानों में राजनीतिक हस्तक्षेप बढ़ गया है। उनके अनुसार विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति योग्यता के बजाय विचारधारा देखकर की जा रही है और यह स्थिति लोकतंत्र के लिए चिंताजनक है। राहुल ने यह भी दावा किया कि चुनावी फायदे के लिए सरकारी ढांचे का दुरुपयोग हो रहा है। चर्चा के दौरान खादी पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, देश के पहनावे में देश की झलक दिखती है। खादी देश कीभावना है।हमारा देश 150 करोड़ लोगों से बना है। देश के सारे धागे एक जैसे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस सभी संस्थाओं पर कब्जा करना चाहता है। नाथूराम गोडसे ने गांधी को मारा। यह असहज करने वाला सत्य है। सत्ता पक्ष के हंगामे पर राहुल गांधी ने कहा कि मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा है। शिक्षण संस्थाओं पर कब्जा किया गया है। सीबीआई, ईडी पर भी एक संस्था से जुड़े लोगों ने कब्जा किया गया है। तीसरी संस्था चुनाव आयोग पर भी एक संस्था का कब्जा है, जो देश में चुनाव को नियंत्रित करती है। मेरे पास इसके सबूत हैं। भाजपा लोकतंत्र को खत्म करने के लिए चुनाव आयोग का इस्तेमाल कर रही है। सीजेआई को सीईसी की नियुक्ति प्रक्रिया से हटाया गया। एक तरफ पीएम मोदी और अमित शाह बैठे थे और दूसरी तरफ मैं। किसी प्रधानमंत्री ने ऐसा नहीं किया। दिसंबर 2023 में नियम बदल यह प्रावधान किया कि किसी भी चुनाव आयुक्त को दंडित नहीं किया जा सकता। यह 2024 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले किया गया। सीसीटीवी और डेटा को लेकर नियम बदले गए। सत्ता के साथ चुनाव आयोग का तालमेल है। यह डेटा का सवाल नहीं, चुनाव का सवाल है। हरियाणा की वोटर लिस्त में एक ब्राजीलियन महिला की फोटो 22 बार छपी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 07:40 IST
Rahul Gandhi in Loksabha: SIR पर नेता विपक्ष के भाषण पर जमकर हुआ हंगामा,ओम बिरला से उलझे राहुल। #IndiaNews #National #AmitShahRajyaSabha #RajyaSabhaDebate #VandeMataramDebate #VandeMataramRajyaSabha #AmitShahDebateToday #RahulGandhiSpeechInParliament #RahulGandhiParliamentSpeech #RahulGandhiSpeech #RahulGandhiSpeechLive #RahulGandhiSpeechLiveToday #SubahSamachar
