EC: 'अब भी लिखित शपथ पत्र देने या देश से माफी मांगने का समय है', राहुल को आयोग की दो-टूक; शिवकुमार ने कसा तंज
कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से कल जारी नोटिस, महाराष्ट्र और हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से भेजे गए रिमाइंडर के बाद चुनाव आयोग ने अपना फिर दोहराया है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के पास अभी भी कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पहले पत्र पर लिखित शपथ पत्र देने या देश से माफी मांगने का समय है। इस बीच कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से राहुल को दिए गए नोटिस पर उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, 'वे नोटिस देने वाले कौन होते हैं मैंने उन्हें नोटिस दिया है। हमारे पास नोटिस देने का अधिकार है। हमने चुनाव कानूनी तौर पर जीता है। लोकतंत्र में चुनाव कानूनी तौर पर होने चाहिए।'
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 10:54 IST
EC: 'अब भी लिखित शपथ पत्र देने या देश से माफी मांगने का समय है', राहुल को आयोग की दो-टूक; शिवकुमार ने कसा तंज #IndiaNews #National #SubahSamachar