Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने की जोशीमठ आपदा पर लंबी चर्चा, बोले- भयभीत करने वाली हैं तस्वीरें

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उत्तराखंड के जाने माने पर्यावरणविद् एवं वैज्ञानिक प्रो. शेखर पाठक, प्रो. बीएस बुटोला एवं प्रो. प्रकाश उपाध्याय से मुलाकात कर यात्रा के दौरान साथ चलते हुए जोशीमठ आपदा पर लंबी चर्चा की। उन्होंने जोशीमठ आपदा से निपटने और भू-धंसाव रोकने व आपदाग्रस्त क्षेत्र के लोगों की सहायता के लिए सुझाव मांगे। यह जानकारी देते हुए उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि राहुल गांधी ने जोशीमठ में भू-धंसाव के कारण आई आपदा पर चिंता प्रकट की। कहा, प्रभावित क्षेत्र के लोगों का तत्काल पुनर्वास सुनिश्चित करने के साथ ही जोशीमठ नगर को बचाने के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए। कहा, जोशीमठ की वर्तमान स्थिति की तस्वीरें काफी भयभीत करने वाली हैं। ये भी पढ़ेंJoshimath:होटलों को ढहाने का काम जारी, राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई राहुल गांधी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा से भी जोशीमठ मामले में चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी आह्वान किया कि वह आपदाग्रस्त क्षेत्र के लोगों की हर संभव मदद करें। यात्रा में शामिल भू वैज्ञानिकों एवं पर्यावरणविदों ने राहुल गांधी को जानमाल एवं पर्यावरण की रक्षा के लिए सुझाव दिया कि जोशीमठ क्षेत्र में बडे़ निर्माण कार्य एवं सुरंगें खोदने का काम तुरंत बंद किया जाना चाहिए। इसके लिए उन्होंने राहुल गांधी से केंद्र में आवाज उठाने की मांग की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 10:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने की जोशीमठ आपदा पर लंबी चर्चा, बोले- भयभीत करने वाली हैं तस्वीरें #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #BharatJodoYatra #CongressBharatJodoYatra #RahulaGandhiBharatJodoYatra #RahulaGandh #Joshimath #JoshimathIsSinking #JoshimathSinking #JoshimathCrises #Chamoli #SubahSamachar