Bharat Jodo Yatra: सर्दी में राहुल के कपड़ों पर छीड़ी बहस, जानिए वो किस कंपनी की टी-शर्ट और ट्राउजर पहन रहे

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी की टी-शर्ट सहित अन्य पहनावा इस समय चर्चा में है। लोगों के मन में सवाल है कि आखिर राहुल गांधी ऐसेकौन से ब्रांड के कपड़े पहन रहे हैं, जिससे उन पर ठंड का असर नहीं हो रहा। आपको बता दें कि राहुल गांधी इस समय भारत में निर्मित सुपिमा ब्रांड की टी-शर्ट और एलएपीजी (एलए पुलिस गेयर) ब्रांड काट्राउजर पहन रहे हैं। सुपिमा ब्रांड के कपड़े भारत में बन रहे हैं तो ट्राउजर विदेशी है। इसकी कीमत इंटरनेट पर 33 डॉलर से अधिक दिखती है। इसके साथ ही राहुल गर्म कपड़े नहीं पहन रहे, क्योंकि अगर गर्म कपड़े पहनते तो धुलने भी आते। दरअसल भारत जोड़ो यात्रा में चल रहे लोगों के लिए कैंप में लॉन्ड्री की व्यवस्था की गई है। इस लॉन्ड्री में जहां यात्रा में शामिल दूसरे कार्यकर्ताओं के कपड़े धुल रहे हैं। वहीं राहुल गांधी के कपड़े भी धुलते हैं। अंतर इतना है कि राहुल गांधी के कपड़ों को अलग से धोया जाता है। भारत जोड़ो यात्रा में महाराष्ट्र की एक कंपनी कपड़े धोने का कार्य कर रही है। चार कर्मचारियों की ये टीम यात्रा में शामिल रोजाना 300 लोगों के कपड़े धोने का कार्य करती है। कर्मचारियों ने बताया कि राहुल गांधी के कपड़ों को टीम अलग से धोती है, क्योंकि उन्हें राहुल गांधी के कपड़ों को अलग से धोने के निर्देश हैं। लॉन्ड्री के कार्य में लगे कर्मचारियों का कहना है कि राहुल गांधी के पांच से छह कपड़े रोजाना धुलने आते हैं। इसमें टीशर्ट, ट्राउजर और अन्य अंगवस्त्र होते हैं। इन्हें अलग से धोया जाता है। सात किलोग्राम डिटर्जेंट का होता है इस्तेमाल कपड़े धोने के कार्य में लगे कर्मचारियों ने बताया कि रोजाना 300 कपड़ों को धोने के लिए एक बड़ी ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन सुखाने के लिए एक बड़ा ड्रायर और सिलवटें खत्म करने के लिए एक मशीन अलग से लगाई है। यहां सात से आठ किलो डिटर्जेंट पाउडर लगता है। महाराष्ट्र की ये टीम कर रही कपड़ों की धुलाई कपड़ों की धुलाई का काम महाराष्ट्र की ओमकारा कंपनी को दिया है। इनकी टीम में जितेंद्र कुमार, बाबू राव तावड़े, तौफीक खान और रामानंद शामिल हैं। कर्मचारियों की मानें तो एक घंटे में कपड़े धुलते हैं। एक बार मे मशीन में 50 कपड़ों की धुलने की क्षमता है। ठंड में कांपती मध्य प्रदेश की बच्चियों को देख लिया सिर्फ टी-शर्ट पहनने का फैसला अपनी टी-शर्ट को लेकर लगातार विरोधियों के निशान पर चल रहे राहुल गांधी ने आखिरकार इस बात का खुलासा कर दिया है कि वे इतनी सर्दी में भी टी-शर्ट क्यों पहने हुए हैं। राहुल ने बताया कि उन्होंने अपनी यात्रा जब केरल से शुरू की थी, तो वहां बहुत गर्मी थी। यात्रा के दौरान ऐसा लगता था कि टी-शर्ट उतार दी जाए। जब मध्य प्रदेश पहुंचे तो मौसम में ठंडक महसूस होने लगी। उन्होंने कहा कि एक सुबह जब हमने यात्रा शुरू की तो काफी ठंड महसूस हो रही थी। यात्रा में उनसे मिलने के लिए दो छोटी बच्चियां खड़ी थीं। बच्चियों को जब फोटो खिंचवाने के लिए पास बुलाया तो वे ठंड से कांप रही थीं और उनके तन पर बहुत पतले कपड़े थे। बस, तभी उन्होंने फैसला कर लिया था कि जब तक ठंड उन्हें नहीं कंपकंपाएगी तब तक वे टी-शर्ट में ही रहेंगे। जब बहुत ज्यादा कठिनाई होगी, तभी वे स्वेटर पहनने के बारे में सोचेंगे। राहुल ने कहा कि ऐसा करके मैं महात्मा गांधी नहीं बनना चाहता, बल्कि उन बच्चाें को संदेश देना चाहता हूं कि उनका दर्द मैंने महसूस किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 22:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bharat Jodo Yatra: सर्दी में राहुल के कपड़ों पर छीड़ी बहस, जानिए वो किस कंपनी की टी-शर्ट और ट्राउजर पहन रहे #CityStates #Ambala #Haryana #भारतजोड़ोयात्रा #राहुलगांधीकेकपड़े #राहुलगांधीकीटीशर्टकीकीमत #राहुलगांधीटीशर्ट #राहुलगांधीकीपैंट #राहुलगांधी #राहुलगांधीभारतजोड़ोयात्रा #राहुलगांधीकेकपड़ोंकाब्रांड #BharatJodoTour #RahulGandhiClothes #RahulGandhiTShirtPrice #RahulGandhiTShirt #RahulGandhiPants #RahulGandhi #RahulGandhiIndiaJodoTour #RahulGandhiClothingBrand #SubahSamachar