J K: 7 डिग्री तापमान में टीशर्ट में दिखे राहुल गांधी और उमर अब्दुल्ला, शनिवार को खन्नाबल से शुरू होगी यात्रा

जम्मू कश्मीर के रामबन के बनिहाल में राहुल गांधी की तरह नेकां उपाध्यक्ष ने सफेद रंग की आधी बाजू वाली टीशर्ट पहन रखी थी। दोनों नेताओं ने एक साथ पदयात्रा शुरू की। उत्तर भारत की भीषण सर्दी के बीच दोनों नेताओं के टी-शर्ट लुक काफी बहस और चर्चा का विषय बनी है। दोनों नेता एक साथ सुबह करीब तीन किलोमीटर पैदल चले थे और 2.85 किलोमीटर की जवाहर सुरंग से गुजरे थे। भारत जोड़ो यात्रा के संयोजक व पूर्व प्रदेशाध्यक्ष जीए मीर ने बताया कि शनिवार को खन्नाबल से यात्रा शुरू होकर पंथा चौक रक पहुंचेगी और अगले दिन 29 जनवरी को पंथा चौक से नेहरू पार्क में खत्म होगी। भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए शुक्रवार तड़के ही दूरदराज क्षेत्रों से लोग बनिहाल में पहुंच गए थे। एडवांस सुरक्षा टीम से हुई बैठकों के बावजूद यात्रा में सुरक्षा को लेकर अव्यवस्था दिखी। सड़क के बीच ही डाइस लगा दिया था, जबकि पहले गुडविल स्कूल की दीवार के साथ डाइस लगाने की बात कही गई थी, वहां राहुल को 5 मिनट रुकना था। उन्हें फिरन पहनाने का कार्यक्रम था। सुबह अचानक सड़क के बीच डाइस लगाने का फैसला किसने लिया, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि यूटी प्रशासन ने यात्रा को असफल बनाने की कोशिश की और ऐसा लगता है कि ऊंचे स्तर पर एक सोची समझी साजिश के तहत ऐसी अव्यवस्था बनाई गई। वीरवार शाम से शुक्रवार सुबह तक कई बदलाव किए जा रहे थे और यह पूरी तरह से आपदा की तरह है। यात्रा में एसओपी को सौ प्रतिशत अमल किया गया। इससे पहले भी कहीं पर भी एसओपी का कहीं उल्लंघन नहीं किया गया। कश्मीर में पहले ही दिन दुर्भाग्यपूर्ण अनुभव हासिल हुआ है। शेर-ए-कश्मीर श्रीनगर में एक लाख लोगों के आने की उम्मीद है। राहुल गांधी की सुरक्षा में कमी के आदेश कौन दे रहा है। भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के बाद उनकी सुरक्षा में सेंध लगाना संयोग नहीं है। राहुल गांधी को मिली सुरक्षा फेल साबित हुई है। पुलिस को उन्हें अपनी गाड़ी में ले जाना पड़ा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2023, 22:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




J K: 7 डिग्री तापमान में टीशर्ट में दिखे राहुल गांधी और उमर अब्दुल्ला, शनिवार को खन्नाबल से शुरू होगी यात्रा #CityStates #Srinagar #Jammu #Udhampur #Rajouri #Poonch #JammuAndKashmir #SubahSamachar