Rahul Dev: घर का लाडला था मुकुल , भाई के निधन से टूट गए राहुल; बोले- हमें आगे बढ़ना पड़ता है

अभिनेता राहुल देव ने पिछले कुछ सालमें अपने परिवार के कई लोगों को खोया है। बीते महीनों में एक्टर ने अपने भाई और अभिनेता मुकुल देव को भी खो दिया। जिसके बाद अभिनेता पूरी तरह से टूट गए। अब राहुल ने साझा किया कि वह अपने परिवार के सदस्यों को खोने के गम से कैसे निपट रहे हैं और इस दुःख के बीच उन्हें क्या सहारा देता है। परिवार के लोगों को खोने से टूट गए राहुल फरीदून शहरयार से बातचीत के दौरान के राहुल ने भाई मुकुल और अपने परिवार के लोगों को खोने के गम को साझा करते हुए कहा कि मुझे नहीं पता क्या हुआ। मेरा मतलब है, बहुत कम उम्र में एक साथी को खोना, फिर बच्चों की परवरिश। फिर एक पिता को खोना, फिर एक मां को और अब एक छोटे भाई को। मुझे समझ नहीं आ रहा कि इन सबका क्या मतलब निकाला जाए। कभी-कभी ऐसा होता है कि आपको कुछ करना होता है और अचानक आप फोन उठाते हैं और आपको पता चलता है कि वह व्यक्ति अब इस दुनिया में नहीं रहा। तो हां, अगर मैं इसे हल्के में कहूं तो यह थोड़ा मुश्किल रहा है। पत्नी के निधन के बाद लिया था ब्रेक, बोले- अब समय बदल गया राहुल देव ने साल 1998 में रीना देव से शादी की थी। कपल का एक बेटा भी है। लेकिन 2009 में रीना का कैंसर के कारण निधन हो गया, जिसके कारण राहुल को लगभग पांच साल के लिए काम से ब्रेक लेना पड़ा। हालांकि, अभिनेता ने स्वीकार किया कि अब समय बदल गया है और मुकुल के निधन के बाद वह उस तरह का ब्रेक नहीं ले सकते। एक्टर ने कहा, कड़ी मेहनत करना आसान है। लेकिन मैं एक बार इससे गुजर चुका हूं, इसलिए मैंने एक बड़ा कदम उठाया। मैं साढ़े चार साल के लिए चला गया था। अब मैं यह जोखिम नहीं उठा सकता। मेरे पास इंडस्ट्री छोड़ने के लिए पर्याप्त समय नहीं है। आप समझदार हो जाते हैं। आपको एहसास होता है कि यह सब जीवन का हिस्सा है। वास्तव में कुछ भी समाप्त नहीं होता।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 11:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rahul Dev: घर का लाडला था मुकुल , भाई के निधन से टूट गए राहुल; बोले- हमें आगे बढ़ना पड़ता है #Bollywood #Entertainment #National #RahulDev #MukulDev #RahulDevMovies #RahulDevCareer #RahulDevOnBrotherDeath #MukulDevDeath #MukulDevDemise #MukulDevLastMovie #MukulDevMovies #MukulDevCareer #SubahSamachar