Bharat Jodo Yatra: राहुल का हरियाणा में सरकार बनाने का दावा, सीएम चेहरे पर चुप्पी

राहुल गांधी ने समाना बाहू गांव में अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर प्रदेश में सरकार बनाने का दावा किया। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को हरियाणा में अन्य राज्यों की अपेक्षा अच्छा रुझान मिला है। हरियाणा में अभी तक कांग्रेस का संगठन न बन पाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हरियाणा की टीम बढ़िया है। मुझे उम्मीद है कि प्रदेश में जल्द पार्टी का मजबूत संगठन तैयार हो जाएगा। कांग्रेस की ओर से हरियाणा में मुख्यमंत्री और देश में प्रधानमंत्री के चेहरे के सवाल पर राहुल ने कहा कि इसका जवाब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष देंगे। वह पार्टी के सिर्फ एक कार्यकर्ता हैं, वह इस बारे में कुछ नहीं कह सकते। राहुल ने एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) गारंटी कानून पर तत्काल कुछ भी बोलने से इन्कार कर दिया। उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस की चुनावी घोषणा पत्र कमेटी में इस मुद्दे पर चर्चा होगी, उसके बाद ही कुछ कहेंगे। क्योंकि वे एक गंभीर व्यक्ति हैं और कोई भी हलकी बात नहीं बोलते। वहीं, बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई के लिए उन्होंने केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि कृषि कानून, जीएसटी और नोटबंदी ये तीन देश के इतिहास में काले कानून हैं, जिसका विपरीत असर देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ा है। ये तीनों कानून देश के किसानों और उद्योगपतियों को मारने के समान हैं। सरकार किसानों पर चौतरफा आक्रमण कर रही है, मगर यह समझना होगा कि किसानों के बिना भारत आगे नहीं बढ़ सकता। राहुल ने कहा कि आर्थिक असमानता बढ़ी है और देश की अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा कुछ घराने तक ही सीमित हो गया है। उनका कहना है कि देश में कर्ज माफी सिर्फ अरबपतियों को मिली है किसानों को नहीं। रोजगार सृजन और उद्योगों को मजबूत करने का रोडमैप बताते हुए राहुल ने कहा कि आज सूक्ष्म, लघु और मध्यम (एमएसएमई) औद्योगिक इकाइयों को मजबूत करने की जरूरत है, क्योंकि इन्हीं उद्योगों से सबसे ज्यादा रोजगार सृजन होता है। इतना ही नहीं शिक्षा प्रणाली में भी बड़े बदलाव की जरूरत है। युवाओं के कौशल की न केवल कद्र करनी होगी, बल्कि उन्हें रोजगार भी सुनिश्चित कराना होगा। तभी हमारा देश सही मायनों में सुपर पॉवर बनेगा। चाइनीज पीछे हो जाएंगे और हर जगह सिर्फ मेड इन इंडिया ही दिखने लगेगा। छत्तीसगढ़ प्रकरण की खुद करेंगे जांच डर की राजनीति पर छत्तीसगढ़ में सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी के घर का बिजली कनेक्शन काटने और वहां एनकाउंटर के सवाल पर राहुल ने कहा कि वे खुद इस मामले की रिपोर्ट लेंगे। यही नहीं वहां जाएंगे और यदि कुछ गलत हुआ है तो कांग्रेस सरकार होने के बावजूद हस्तक्षेप करेंगे। पूर्व सेनाध्यक्ष दीपक कपूर भी राहुल की यात्रा से जुड़े कुरुक्षेत्र में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल दीपक कपूर भी कई पूर्व सैन्य अफसरों के साथ पहुंचे। उन्होंने राहुल गांधी से बातचीत की और यात्रा को समर्थन देते हुए उनके साथ चल पड़े। राहुल गांधी ने पूर्व सैन्य अफसरों का यात्रा में स्वागत किया। पूर्व सेनाध्यक्ष के साथ लेफ्टिनेंट जनरल आरके हुड्डा, लेफ्टिनेंट जनरल वीके नरूला, मेजर जनरल एसएस चौधरी, मेजर जनरल धर्मेंद्र सिंह, कर्नल जितेंद्र गिल, कर्नल पुष्पेंद्र सिंह, लेफ्टिनेंट जनरल डीडीएस संधू व मेजर जनरल वी दयाल मौजूद रहे। टी-शर्ट के चक्कर में मां से पड़ी डांट राहुल गांधी ने कड़ाके की ठंड में टी-शर्ट पहनकर यात्रा करने के सवाल पर कहा कि उनकी टी-शर्ट से कई लोगों को आपत्ति हो रही है। उन्होंने बताया कि यह टी-शर्ट इतनी पापुलर हो गई है कि इसके चक्कर में उन्हें उनकी मम्मा (सोनिया गांधी) से भी डांट पड़ चुकी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 00:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bharat Jodo Yatra: राहुल का हरियाणा में सरकार बनाने का दावा, सीएम चेहरे पर चुप्पी #CityStates #Karnal #Kurukshetra #Haryana #BharatJodoYatra #भारतजोड़ोयात्रा #कांग्रेसकीभारतजोड़ोयात्रा #राहुलगांधी #KarnalNews #KarnalNewsToday #HaryanaNews #HaryanaNewsInHindi #BharatJodoYatraInHaryana #BharatJodoYatraInHaryanaRouteMap #BharatJodoYatraInHindi #BharatJodoYatraIndiaToday #BharatJodoYatraNews #RahulGandhi #RahulGandhiBharatJodoYatra #RahulGandhiBharatJodoYatraRoute #RahulGandhiBharatJodoYatraTodayLive #SubahSamachar