Rahu Ke Upay: राहु से राहत पाने के लिए करें ये पांच सरल उपाय, जीवन में आएंगे सकारात्मक बदलाव
Rahu Ke Upay: वैदिक ज्योतिष में राहु को एक छाया ग्रह माना गया है। इसका स्वभाव बेहद रहस्यमयी और अनिश्चित होता है, इसलिए इसे शुभ और अशुभ दोनों परिणाम देने वाला ग्रह कहा गया है। कुंडली में राहु की स्थिति यदि ठीक न हो तो व्यक्ति को मानसिक तनाव, गुस्सा, भय, आर्थिक तंगी और जीवन में अस्थिरता का सामना करना पड़ सकता है। कई बार यह बुरी आदतों, गलत संगति और अपराध की प्रवृत्ति का भी कारण बनता है। राहु किसी राशि का स्वामी नहीं है, लेकिन जिस भाव या राशि में यह विराजमान होते हैं, वहां अपने प्रभाव से शुभ या अशुभ फल देते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 21, 2025, 11:38 IST
Rahu Ke Upay: राहु से राहत पाने के लिए करें ये पांच सरल उपाय, जीवन में आएंगे सकारात्मक बदलाव #Predictions #National #RahuRemedies #HowToReduceRahuEffects #AstrologyTips #SubahSamachar