Radha Ashtami Vrat: राधा अष्टमी का व्रत रखते समय इन नियमों का करें पालन, वरना अधूरा रह जाएगा व्रत

Radha Ashtami Vrat Rules: राधा अष्टमी का पर्व हिंदू धर्म में अत्यंत पावन और श्रद्धा से भरा हुआ दिन माना जाता है। यह दिन भगवान श्रीकृष्ण की अनन्य भक्त और प्रेम स्वरूपा श्री राधा रानी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। खासकर ब्रजभूमि, मथुरा और वृंदावन जैसे तीर्थस्थलों पर इस दिन विशेष उत्सव और झांकियों का आयोजन होता है। श्रद्धालु व्रत रखते हैं, कीर्तन-भजन करते हैं और राधा रानी की विधिपूर्वक पूजा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। ऐसा माना जाता है कि इस दिन व्रत रखने से जीवन में प्रेम, सौहार्द और सुख-शांति का वास होता है। MahaBhagya Yog:48 घंटे बाद शुरू होगा शुभ संयोग, मां लक्ष्मी करेंगी इन राशियों पर विशेष कृपा हालांकि, राधा अष्टमी के दिन पूजा-पाठ और व्रत के कुछ नियम होते हैं जिनका पालन करना बहुत जरूरी माना गया है। सही विधि से पूजा न करने या कुछ गलतियांकरने पर पूजा का फल बाधित हो सकता है। इसलिए इस पावन अवसर पर क्या करना चाहिए और किन बातों से बचना चाहिए, यह जानना आवश्यक है, ताकि श्रद्धा के साथ किया गया पूजन पूर्ण फलदायक हो सके। Budh Nakshatra Parivartan:बुध ग्रह करेंगे केतु नक्षत्र में गोचर, इन राशियों को मिलेगा अच्छा धनलाभ

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 12:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Radha Ashtami Vrat: राधा अष्टमी का व्रत रखते समय इन नियमों का करें पालन, वरना अधूरा रह जाएगा व्रत #Festivals #National #RadhaAshtamiVrat2025 #RadhaAshtamiVratRules #RadhaAshtami2025FastingRituals #RadhaAshtamiVratDosAndDonts #RadhaAshtamiVrat2025Guidelines #RadhaAshtami2025FastSignificance #SubahSamachar