Radha Ashtami 2025: राधा अष्टमी पर करें ये खास उपाय, मिल सकता है शीघ्र विवाह का सुख

Radha Ashtami Upay: भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधाष्टमी का पावन पर्व मनाया जाता है। शास्त्रों के अनुसार, इसी दिन श्री राधारानी का प्राकट्य हुआ था और तभी से यह पर्व भक्ति और प्रेम का प्रतीक माना जाता है। इस अवसर पर श्रद्धालु उपवास रखते हैं, राधा-कृष्ण की पूजा करते हैं और राधारानी से जुड़े मंत्रों का जप कर उनके आशीर्वाद की कामना करते हैं। माना जाता है कि राधाष्टमी का व्रत रखने से घर-परिवार में सुख-शांति और समृद्धि का वास होता है तथा साधक को पुण्य की प्राप्ति के साथ पापों से मुक्ति भी मिलती है। Kundli Milan:शादी के पहले इस तरह मिलाएं पत्रिका, नहीं होगी समस्याएं धार्मिक मान्यता है कि राधाष्टमी के दिन किए गए विशेष उपाय जीवन की अनेक बाधाओं को दूर कर सकते हैं। विशेष रूप से विवाह में आ रही अड़चनें इस दिन के उपायों से समाप्त हो जाती हैं। भक्त राधा-कृष्ण की भक्ति में लीन होकर पुष्प, फल और नैवेद्य अर्पित करते हैं और भक्ति गीतों का आयोजन करते हैं। ऐसे में आइये जानते हैं राधाष्टमी कब है और इसके महत्व और उपायों के बारे में । Nakshatra Gochar:पुष्य नक्षत्र में शुक्र करेंगे गोचर, जानें किन राशियों को मिलेगा लाभ किन्हें रहना होगा सतर्क

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 20, 2025, 11:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Radha Ashtami 2025: राधा अष्टमी पर करें ये खास उपाय, मिल सकता है शीघ्र विवाह का सुख #Festivals #National #RadhaAshtami #RadhaAshtami2025 #RadhaAshtamiUpay #LadliJiPuja #AstroRemediesForMarriageLifeProblems #SubahSamachar