मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि पर की कुरान ख्वानी

मेरठ। तानसेन सोशल वेलफेयर एसोसिएशन ने पार्श्व गायक मोहम्मद रफी की 45वीं पुण्यतिथि पर कुरान ख्वानी का आयोजन शाहजहां कॉलोनी अल जामिया अल इस्लाम मदरसा लिसाड़ी गेट में किया। बच्चों ने कुरान शरीफ की तिलावत करके मोहम्मद रफी साहब की जन्नत नशीन होने की दुआ की। कुरान ख्वानी में मौलाना अब्दुल अजीज कासमी, मौलाना मोहम्मद इमरान मेरठी ने सभी मरहूम फनकारों और मौसिकी के लिए मुल्क में अमन ओ अमान की दुआ कराई। महानिदेशक शकील सैफी, डॉ. आरके भटनागर, ठाकुर शमशेर सिंह, आनंद प्रकाश गौतम, कुलदीप सिंह, इरशाद खान, बबलू आदि मौजूद रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 31, 2025, 21:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि पर की कुरान ख्वानी #QuranRecitationOnTheDeathAnniversaryOfMohammadRafi #SubahSamachar