Mandi News: बीपीएल में चयन पर उठाए सवाल, माकपा ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
बालीचौकी (मंडी)। भारत कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) बालीचौकी इकाई ने बीपीएल चयन प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप लगाया है। इसको लेकर माकपा ने तहसीलदार बालीचौकी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। माकपा कमेटी के सचिव महेंद्र राणा ने कहा कि सरकार बीपीएल सूची से अपात्र लोगों को हटाने की बात कर रही है, लेकिन दूसरी ओर पात्र गरीब लोग आय प्रमाण पत्र न बनने के कारण सूची में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। प्रशासन सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मनरेगा मजदूरी और किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं को कुल आय में जोड़कर 50 हजार रुपये से अधिक आय दर्शा रहा है, जिससे वास्तविक जरूरतमंद वंचित हो रहे हैं। राणा ने यह भी आरोप लगाया कि आय का कोई स्पष्ट मापदंड तय नहीं किया गया है और सिर्फ पहले से बीपीएल सूची में शामिल लोगों को ही दोबारा प्रमाण पत्र दिए जा रहे हैं। उन्होंने मांग की कि बीपीएल चयन के लिए पारदर्शी और व्यावहारिक मापदंड तय किए जाएं और आवेदन की अंतिम तिथि, जो 30 अप्रैल थी, को बढ़ाया जाए ताकि वंचित लोग आवेदन कर सकें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 30, 2025, 19:02 IST
Mandi News: बीपीएल में चयन पर उठाए सवाल, माकपा ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन #MandiNews #MandiTodayNews #MandiHindiNews #SubahSamachar