QS Executive MBA Ranking: IIM बंगलूरू विश्व के शीर्ष 50 बिजनेस स्कूलों में शुमार; सात भारतीय संस्थान भी शामिल
QS Executive MBA Ranking 2025: आईआईएम बंगलूरू को दुनिया के 50 सर्वश्रेष्ठ बिजनेस स्कूलों में जगह मिली है। हालांकि पिछले साल से संस्थान की रैंकिंग नौ अंक गिरी है। 2024 में आईआईएम बंगलूरू की 41वीं रैंक थी। इस वर्ष आईआईएम कोझीकोड की रैंकिंग एक अंक सुधारी है। लंदन में बुधवार को क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी की एग्जीक्यूटिव रैंकिंग 2025 जारी हुई। इसमें सात भारतीय बिजनेस स्कूलों को जगह मिली है। खास बात है कि टॉप 200 में छह भारतीय संस्थान हैं। टॉप-5 में ऑक्सफोर्ड बिजनेस स्कूल पहले, एचईसी दूसरे, आईईएसई बिजनेस स्कूल तीसरे, एमआईटी चौथे व लंदन बिजनेस स्कूल पांचवें स्थान पर है। क्यूएस के अध्यक्ष नुन्निजयो क्वाक्वेरेली ने कहा कि भारत की उच्च शिक्षा प्रणाली का विकास जारी है। इस रैंकिंग में भारत व चीन स्कूलों की संख्या एक समान है। शीर्ष 200 में ऑस्ट्रेलिया के बराबर प्रविष्टियां (आवेदन पत्र ) दर्ज हुई हैं। भारतीय शिक्षा प्रणाली लगातार वैश्विक चुनौतियों को देखते हुए व्यावसायिक परिदृश्य के आधार पर पाठ्यक्रम और छात्रों को तैयार कर रही है। इसमें पार-सांस्कृतिक क्षमता पहले से अधिक महत्वपूर्ण है। अंतरराष्ट्रीय विविधता, मजबूत करियर परिणामों और उच्च क्षमता वाले समूहों को प्राथमिकता देना जारी रखना होगा। यह भारत के अग्रणी बिजनेस स्कूलों की ताकत, विविधता व प्रतिस्पर्धात्मकता को दिखाता है। एग्जीक्यूटिव एमबीए रैंकिंग में 50 देशों के 233 शीर्ष एग्जीक्यूटिव एमबीए प्रोग्राम शामिल हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 01, 2025, 07:35 IST
QS Executive MBA Ranking: IIM बंगलूरू विश्व के शीर्ष 50 बिजनेस स्कूलों में शुमार; सात भारतीय संस्थान भी शामिल #Education #National #QsExecutiveMbaRanking2025 #SubahSamachar