Kangra News: कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक में शुरू हुई क्यूआर कोड की सुविधा

बैंक के प्रशासक विनोद कुमार ने किया क्यूआर कोड सुविधा का शुभारंभसहकारी सभाओं, व्यावसायिक और गैर व्यक्तिगत खाता धारकों के लिए मिली सुविधाअमर उजाला ब्यूरोधर्मशाला। कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक में क्यूआर कोड भुगतान प्रणाली की नई सुविधा का शुभारंभ बैंक के प्रशासक विनोद कुमार (आईएएस) ने किया। इस सुविधा को केसीसी मर्चेंट नाम दिया गया है। जिसमें सहकारी सभाएं, व्यावसायिक खाते और गैर व्यक्तिगत खातों को शामिल किया है। कारोबारी, मंदिर न्यास, शिक्षण संस्थान, स्वास्थ्य संस्थान और सहकारी सभाएं क्यूआर कोड भुगतान प्रणाली के माध्यम से अपने मोबाइल फोन से तेज, सुरक्षित और सरल तरीके से डिजिटल लेनदेन कर सकेंगे।यह पहल बैंकिंग सेवाओं को आधुनिक और ग्राहकों के लिए अधिक सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बैंक के महाप्रबंधक राकेश शर्मा ने बताया कि इस सुविधा का उद्देश्य ग्राहकों को डिजिटल माध्यमों से उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करना है। क्यूआर कोड प्रणाली के माध्यम से बैंक ग्राहकों और व्यापारियों को सरल एवं सुरक्षित भुगतान का माध्यम उपलब्ध करा रहा है, जो डिजिटल इंडिया अभियान के अनुरूप है। उन्होंने बताया कि यह सुविधा बैंक की सभी शाखाओं में उपलब्ध करवाई जा रही है। इस प्रणाली से नकद रहित लेनदेन को बढ़ावा मिलेगा तथा बैंकिंग सेवाएं और अधिक प्रभावी और सुरक्षित बनेंगी।---

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 06, 2025, 19:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक में शुरू हुई क्यूआर कोड की सुविधा #QRCodeFacilityStartedInKangraCentralCooperativeBank #SubahSamachar