Mandi News: विक्रमादित्य बोले- विकास के नाम पर छल करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा

लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पूर्व सरकार के विकास कार्यों को आगे बढ़ाना सरकार का दायित्व है। सरकार सभी कार्यों की समीक्षा करेगी। विकास के नाम पर छल करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सुंदरनगर में प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि मंडी हमारी कर्मभूमि है। यहां विकास करवाना प्राथमिकता है। जिला मंडी के साथ पूरे प्रदेश में विकास कार्य पूरे किए जाएंगे। सही कार्य न करने वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा। मंडी के शिव धाम का कार्य भी पूरा करवाया जाएगा। विधानसभा चुनाव में मंडी जिले में कांग्रेस की हार के सवाल पर विक्रमादित्य बोले, चुनाव में मंडी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। इसको लेकर संगठनात्मक चर्चा की जाएगी। चुनाव की हार के बाद मंडी कार्यकारिणी में बदलाव का अधिकार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का है। पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से चर्चा कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़कों की हालत सही नहीं है। पूर्व सरकार के समय प्रदेश में 69 राष्ट्रीय उच्च मार्ग बनाने की बात कही गई थी। विभाग का कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने निरीक्षण किया तो देखा कि केवल 9 एनएच बाकी रह गए हैं। अब इन उच्च मार्गों का कार्य समय पर पूरा करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलेंगे। इनके लिए बजट का प्रावधान करने की मांग करेंगे। जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हरेंद्र सेन, जिला महासचिव नरेश सेन, ओम प्रकाश मोदगिल और ब्लाक अध्यक्ष हेमंत शर्मा भी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 17:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: विक्रमादित्य बोले- विकास के नाम पर छल करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा #CityStates #HimachalPradesh #Mandi #Shimla #VikramadityaSingh #SubahSamachar