Russia-Ukraine War: व्लादिमीर पुतिन का दावा- रूस ने दो यूक्रेनी शहरों को घेरा, यूक्रेन ने दावे को बताया झूठ
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच बुधवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दावा किया कि रूसी सेना ने यूक्रेन के दो प्रमुख शहरों, पोकरोव्स्क और कुपियांस्क, को चारों ओर से घेर लिया है। लेकिन यूक्रेन ने उनके इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है। पुतिन का दावा- यूक्रेनी सैनिक घिरे, रूस बातचीत को तैयार मॉस्को के एक सैन्य अस्पताल में घायल सैनिकों से बातचीत के दौरान राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि यूक्रेनी सैनिक इन दोनों शहरों में फंसे हुए हैं, और रूस उनके आत्मसमर्पण के लिए बातचीत को तैयार है। उन्होंने कहा कि रूस विदेशी और यूक्रेनी पत्रकारों के लिए सुरक्षित रास्ते खोलेगा ताकि वे 'अपनी आंखों से देख सकें कि असल में वहां क्या हो रहा है।' पुतिन के अनुसार, पोकरोव्स्क (डोनेट्स्क क्षेत्र) और कुपियांस्क (खार्किव क्षेत्र) में यूक्रेनी सेनाओं को चारों ओर से घेर लिया गया है। यह भी पढ़ें - US-SK Ties: टैरिफ घटाने के लिए 350 अरब डॉलर देगा दक्षिण कोरिया; परमाणु ऊर्जा वाली पनडुब्बी को ट्रंप की मंजूरी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 07:44 IST
Russia-Ukraine War: व्लादिमीर पुतिन का दावा- रूस ने दो यूक्रेनी शहरों को घेरा, यूक्रेन ने दावे को बताया झूठ #World #International #Russia-ukraineWar #Russia #Ukraine #VladimirPutin #Kyiv #RussianTroops #UkrainianCities #VolodymyrZelenskyy #SubahSamachar
