'पापा मुझे बचा लो': ईरान में पंजाब के युवकों का अपहरण... अर्धनग्न कर पीटा, वीडियो परिवार को भेजी, मांगे 50 लाख
विदेश जाने की चाह पंजाबियों को मुश्किलों में डाल रही है। रोजगार के लिए युवा व उनके परिवार वालों से लाखों रुपये लेकर ट्रैवल एजेंट उन्हें धोखे से ऐसी जगह भेज देते हैं जहां उनके लिए जिंदगी नर्क से भी बदतर बन रही है। ऐसा ही हुआ पंजाब के कुछ युवकों के साथ जो अब अपने परिजनों से उन्हें वापस पंजाब ले जाने की मिन्नतें कर रहे हैं। ट्रैवल एजेंटों की ओर से बच्चों को विदेश भेजने के नाम पर मोटी रकम वसूलने के बाद भी बच्चों का अपहरण कर अभिभावकों से फिरौती मांगी जा रही है। गांव रत्ता गुद्दा तहसील पट्टी, जिला तरनतारन के निवासी हरजिंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे रोबनप्रीत सिंह (22) को ऑस्ट्रेलिया भेजने के लिए ट्रैवल एजेंट से 27 लाख 75 हजार रुपये में बात की थी, जिसके बाद उक्त एजेंटों ने बेटे को 3 अक्तूबर को अमृतसर हवाई अड्डे से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना कर दिया। 4 अक्तूबर को महिला ट्रैवल एजेंट चरणजीत कौर ने उनसे 12 लाख रुपये ले लिए और 25 हजार ऑनलाइन भी मंगवा लिए। इसके बाद ट्रैवल एजेंट महिला कार्तिका और बलजीत कौर ने तरनतारन में उनसे 12 लाख रुपये लिए और 25 हजार ऑनलाइन भी मंगवाए और कहा कि आपका बेटा जल्द ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाएगा। लेकिन अगले दिन एक विदेशी नंबर से फोन आया और उन्हें बताया कि आपका लड़का तेहरान शहर (ईरान) में हमारी हिरासत में है। जिन्होंने 50 लाख की फिरौती मांगनी शुरू कर दी और कहा कि अगर आपने पैसे नहीं दिए, तो रोबनप्रीत सिंह को मार दिया जाएगा। जब उन्होंने हमारे लड़के से बात की, तो उसने रोते हुए कहा कि पापा मुझे बचा लो। इसी तरह गुरनाम सिंह निवासी गट्टा मुंडी कासू तहसील शाहकोट जिला जालंधर ने बताया कि ट्रैवल एजेंट कार्तिका ने उनके बेटे अजय सिंह (18) को ऑस्ट्रेलिया भेजने के लिए 20 लाख रुपये की बात की थी और 2 अक्तूबर को अजय सिंह को अमृतसर से 3 लाख रुपये लेकर कोलकाता ले गए, जहां से उसे दुबई भेज दिया गया। इसके बाद फोन कॉल आई जिस पर उन्हें कहा गया कि आपके लड़के का ईरान में अपहरण कर लिया गया है, अगर आपने 50 लाख रुपये नहीं दिए तो अजय सिंह को मार दिया जाएगा। ट्रैवल एजेंटों के फोन और कार्यालय बंद हैं, और जिन लोगों से संपर्क किया गया था, उनके घरों को भी ताले लगे हैं। उन्होंने कहा कि ट्रैवल एजेंटों की शिकायत एसएसपी तरनतारन जिलों और डीएसपी शाहकोट पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है, लेकिन अभी तक हमें कोई न्याय नहीं मिल रहा है। अभिभावकों ने पंजाब और केंद्र सरकार से बच्चों को वापिस लाने की मांग की है। डीएसपी शाहकोट ओकार सिंह और डीएसपी पट्टी लोकेश सैनी बताया कि बच्चों के अभिभावकों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और रेड की जा रही है जल्द ही ट्रैवल एजेंटों को काबू कर लिया जाएगा और बच्चों को वापस लाया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 17, 2025, 16:00 IST
'पापा मुझे बचा लो': ईरान में पंजाब के युवकों का अपहरण... अर्धनग्न कर पीटा, वीडियो परिवार को भेजी, मांगे 50 लाख #Crime #Amritsar #Chandigarh-punjab #Kidnaping #Iran #TravelAgent #SubahSamachar