Punjab: 1.7 डिग्री पहुंचा पारा, 22 जनवरी से बारिश का अलर्ट; अमृतसर एयरपोर्ट से हवाई यातायात प्रभावित
पंजाब में 1.7 डिग्री के न्यूनतम तापमान के साथ ठंड का प्रकोप जारी है। अमृतसर सबसे ठंडा रहा। अमृतसर का पारा सामान्य से 2.2 डिग्री नीचे दर्ज हुआ। वहीं बेहद घने कोहरे से अमृतसर में दृश्यता शून्य, फरीदकोट में 15 मीटर, पटियाला में 20 मीटर, बठिंडा में 40 मीटर, लुधियाना में 50 मीटर और गुरदासपुर में 100 मीटर दर्ज की गई। मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के असर से पंजाब में 22 जनवरी से तीन दिनों के लिए 11 जिलों में कईं जगहों पर तेज हवाएं चलने, आकाश में बिजली चमकने के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब व पटियाला जिला शामिल हैं। इससे आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। विभाग ने इससे पहले सोमवार व मंगलवार के लिए पंजाब में घना कोहरा पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है। पंजाब के न्यूनतम तापमान में 0.5 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। फिलहाल यह सामान्य के पास बना हुआ है। लुधियाना का न्यूनतम पारा 6.4 डिग्री, पटियाला का 5.4 डिग्री, बठिंडा का 7.0 डिग्री, फरीदकोट का 5.4 डिग्री, गुरदासपुर का 5.8 डिग्री, एसबीएस नगर का 6.0 डिग्री, होशियारपुर का 3.4 डिग्री, रूपनगर का 4.5 डिग्री दर्ज किया गया। पंजाब के अधिकतम तापमान में 1.4 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। इससे अब यह सामान्य से 3.9 डिग्री ऊपर पहुंच गया है। सबसे अधिक 23 डिग्री का पारा पटियाला का दर्ज हुआ। अमृतसर का 19.8 डिग्री, लुधियाना का 21.4 डिग्री, पठानकोट का 21.2 डिग्री, बठिंडा का 20.0 डिग्री, गुरदासपुर का 17.0 डिग्री, होशियारपुर का 19.9 डिग्री दर्ज किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2026, 08:35 IST
Punjab: 1.7 डिग्री पहुंचा पारा, 22 जनवरी से बारिश का अलर्ट; अमृतसर एयरपोर्ट से हवाई यातायात प्रभावित #CityStates #Amritsar #Patiala #Punjab #PunjabWeather #PunjabMausamUpdate #AmritsarTemperature #SubahSamachar
