Punjab:  फाजिल्का में बस और ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत, 15 घायल; ओवरटेक के चक्कर में हुआ हादसा

पंजाब के फाजिल्का जिले के टाहलीवाला गांव के पास एक बस और ट्रक के बीच टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हुए हैं। फाजिल्का सिविल अस्पताल के डॉ. करण ने बताया कि ओवरटेक करते समय एक बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। लगभग 15 से 16 लोग घायल हो गए। दो लोगों को मृत अवस्था में लाया गया। बाकी मरीजों की हालत स्थिर है। हमने एक मरीज को न्यूरोलॉजिस्ट के पास रेफर किया है जिसकी हालत सिर में चोट लगने के कारण गंभीर है। #WATCH | Punjab | Dr Karan from Civil Hospital Fazilka said, "A collision occurred between a bus and a truck while overtaking. Around 15 to 16 people were injured. Two were brought dead The remaining patients are stable We have referred one patient to the neurologist whose… pic.twitter.com/jlBNKcG8DC — ANI (@ANI) November 26, 2025

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 27, 2025, 03:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab:  फाजिल्का में बस और ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत, 15 घायल; ओवरटेक के चक्कर में हुआ हादसा #CityStates #Chandigarh #DeathInAccident #SubahSamachar