Punjab Board 12th Result: 500 में से 500 नंबर... पंजाब टॉपर हरसीरत कौर का क्या है सपना? बताया कैसे पाया मुकाम

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) की 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में बरनाला की बेटी ने पूरे पंजाब में टॉप किया है। बरनाला सर्वहितकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा हरसिरत कौर ने 500 में से 500 (100 प्रतिशत) नंबर लेकर प्रदेश, जिले व माता-पिता का नाम रोशन किया है। बेटी की इस उपलब्धि से स्कूल में खुशी का माहौल है। शहर के लोगों व स्कूल स्टाफ ने ढोल की थाप पर भंगड़ा डाल कर खुशी मनाई है। इतना ही नहीं हरसीरत के परिवार का स्कूल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस खास मौके पर सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर विशेष तौर पर बेटी हरसीरत को आशीर्वाद देने पहुंचे। हरसीरत कौर के परिवार बेटी की इस बड़ी उपलब्धि पर जश्न मना रहा है। हरसीरत कौर बरनाला के कस्बा धनौला की रहने वाली है। वह बरनाला के सर्वहितकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा है। हरसीरत कौर ने साइंस स्ट्रीम (मेडिकल) में 500 में से 500 अंक लेकर पूरे पंजाब में बरनाला का नाम चमकाया है। पंजाब टॉपर हरसीरत कौर के पिता सिमरदीप सिंह पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के स्पोर्ट्स विभाग में कार्यरत हैं। हरसीरत की माता अमनप्रीत कौर हाउस वाइफ हैं। हरसीरत का एक छोटा भाई भी है जो 10वीं कक्षा में पढ़ता है। हरसीरत कौर पूरे पंजाब के लिए प्रेरणा स्रोत हलके के सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने पंजाब टॉपर बेटी हरसीरत का मुंह मीठा करवाया और आशीर्वाद दिया। मीत हेयर ने कहा कि हरसीरत कौर पूरे प्रदेश के बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गई हैं। उन्होंने बेटी को भविष्य के लिए भी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा पंजाब सरकार की तरफ से शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है। वहीं पंजाब की बेटियां पंजाब का नाम रोशन कर रही हैं, जो गर्व वाली बात है। खेलों में भी अव्वल है हरसीरत हरसीरत के पिता सिमरदीप सिंह और माता अमनप्रीत कौर का कहना है कि पंजाब और पूरे इलाके के लिए मान की बात है आज उनकी बेटी ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उसकी अपनी मेहनत और स्कूल स्टाफ की मदद से उनकी बेटी ने पंजाब, शहर, स्कूल और उनके परिवार का नाम रोशन किया है। पिता सिमरदीप सिंह ने बेटी पर गर्व महसूस करते कहा कि उनकी बेटी पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी अव्वल रहती है। आज उसकी मेहनत रंग लाई है, जिसके लिए वह पूरे शहर का पंजाब सरकार और स्कूल स्टाफ का विशेष धन्यवाद करते हैं। पंजाब टॉपर हरसीरत ने बताया सफलता का राज पंजाब टॉपर हरसीरत कौर ने बताया कि वह अच्छे नंबरों के साथ पास होना चाहती थी। इसके लिए उसने पहले से ही मन बना लिया था। इसके लिए हरसीरत ने मोबाइल और टेलीविजन तक से दूरी बना ली थी। हरसीरत ने बताया कि उसने सोशल मीडिया से पूरी तरह दूरी बनाई थी और दिन में 12 से 16 घंटे पढ़ाई करती थी। हरसीरत डॉक्टर बनना चाहती हैं। उनका कहना है कि वह बड़ा डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करेंगी। अपने अगले मुकाम को पाने के लिए मेहनत जारी रहेगी। मां-पिता ने दिया पूरा साथ हरसीरत कौर ने सभी का धन्यवाद करते कहा कि उसकी इस कामयाबी के पीछे उनके परिवार, स्कूल टीचर्स और पूरे स्कूल स्टाफ का बड़ा योगदान है। हरसीरत ने कहा कि वह अपने इस मुकाम को हासिल करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रही थी। उनके माता-पिता का भी भरपूर सहयोग उन्हें मिला और स्कूल में स्कूल टीचर ने भी उनका पूरा साथ दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 14, 2025, 20:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab Board 12th Result: 500 में से 500 नंबर... पंजाब टॉपर हरसीरत कौर का क्या है सपना? बताया कैसे पाया मुकाम #CityStates #Chandigarh-punjab #HarsiratKaurPunjabTopper #Pseb12Result2025Topper #PunjabBoard12thResult #SubahSamachar