Punjab: रिश्वत लेते पकड़े गए डीआईजी हरचरण भुल्लर की कोर्ट में पेशी आज, CBI दफ्तर लाया गया

पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को सीबीआई चंडीगढ़ ने वीरवार को एक स्क्रैप डीलर से 8 लाख रुपये रिश्वत लेने के मामले में मोहाली से गिरफ्तार किया था। आज भुल्लर को सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा। पेशी से पहले उनका मेडिकल करवाया गया। इससे पहले देर रात तक उनके आवास पर रेड जारी थी। सीबीआई चंडीगढ़ की 8 टीमों ने मामले में वीरवार को अंबाला, मोहाली, चंडीगढ़ और रोपड़ सहित 7 ठिकानों पर रेड की। डीआईजी भुल्लर के ऑफिस, घर, फार्म हाउस और अन्य ठिकानों को सीबीआई ने खंगाला। मोहाली स्थित कॉम्पलेक्स ऑफिस और चंडीगढ़ के सेक्टर-40 के मकान नंबर-1489 में सीबीआई की टीम सुबह से रिश्वत के मामले में जांच करती रही। सीबीआई ने इस मामले में भुल्लर के बिचौलिये कृष्णू को भी गिरफ्तार किया है, जोकि डीआईजी के कहने पर स्क्रैप डीलर से उसके खिलाफ दर्ज एफआईआर पर कार्रवाई नहीं करने के एवज में हर महीने मंथली वसूलने जाता था। सीबीआई चंडीगढ़ के एंटी करप्शन ब्यूरो ने वीरवार को बीएनएस-2023 की धारा-61(2) और पीसी एक्ट 1988 की धारा-7 व 7 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सीबीआई सूत्रों के अनुसार डीआईजी भुल्लर की चंडीगढ़ कोठी से एक करोड़ से ज्यादा का कैश मिला है। यह कैश 3 बैग और एक सूटकेस में भरा हुआ था। यह कैश कुल कितना है इसकी सूचना अभी नहीं मिली है। फिलहाल कैश की गिनती की जा रही है। डीआईजी भुल्लर 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। डीआईजी भुल्लर के पिता महल सिंह भुल्लर पंजाब के डीजीपी रह चुके हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 17, 2025, 09:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab: रिश्वत लेते पकड़े गए डीआईजी हरचरण भुल्लर की कोर्ट में पेशी आज, CBI दफ्तर लाया गया #CityStates #Chandigarh-punjab #Chandigarh #PunjabPolice #RoparRangeDigHarcharanSinghBhullar #Cbi #SubahSamachar