Punjab News: पंजाब पुलिस को मिले सात नए डीजीपी, 1993 बैच के IPS अधिकारियों को मिली पदोन्नति

पंजाब पुलिस को सोमवार को सात और नए डीजीपी रैंक के अधिकारी मिल गए हैं। सरकार ने 1993 बैच के सात अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकों (एडीजीपी स्तर) को पदोन्नति दी है। गृह विभाग ने पदोन्नति आदेश जारी कर दिया है। इसके साथ ही राज्य में डीजीपी स्तर के अधिकारियों की संख्या 17 पहुंच गई। पदोन्नति पाने वाले अधिकारियों में विजिलेंस प्रमुख वरिंदर कुमार के अलावा गुरप्रीत कौर दियो, ईश्वर सिंह, जितेंद्र कुमार जैन, सतीश कुमार अस्थाना, शशि प्रभा दिवेदी और आरएन ढोके का नाम शामिल है। कुछ दिन पहले पंजाब पुलिस के 1993 बैच के अधिकरियों की पदोन्नति को लेकर विभागीय पदोन्नति कमेटी की मीटिंग हुई थी। इसमें सात अधिकारियों के नाम की सूची को फाइनल कर मंजूरी को मुख्यमंत्री के पास भेजी गई थी। वहां से फाइल को मंजूरी मिलने के बाद गृह विभाग ने आदेश जारी किया। उम्मीद है कि जल्द ही अधिकारियों को नई जिम्मेदारी मिल सकती है। मौजूदा समय में गुरप्रीत कौर दिया एडीजीपी कम्युनिटी अफेयर डिवीजन एंड वूमेन अफेयर पंजाब मोहाली, ईश्वर सिंह एचआरडी पंजाब, डॉ. जतिंदर कुमार जैन डीपीसी, सतीश कुमार अस्थाना एडीजीपी पॉलिसी एंड रूल्स, शशि प्रभा दिवेदी एडीजीपी रेलवे और आरएन ढोके एडीजीपी इंटरनल सिक्योरिटी के पद पर काम कर रहे हैं। याद रहे कि पंजाब के चार डीजीपी स्तर के अधिकारी सामंत कुमार गोयल, पराग जैन, दिनकर गुप्ता और हरप्रीत सिंह सिद्धू इस समय डेपुटेशन पर चल रहे हैं। सामंत सेवा निवृत हो चुके हैं। हालांकि वह 30 जून तक एक्सटेंशन पर चल रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2023, 00:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab News: पंजाब पुलिस को मिले सात नए डीजीपी, 1993 बैच के IPS अधिकारियों को मिली पदोन्नति #CityStates #Chandigarh #Punjab #PunjabPolice #PunjabNewsToday #PunjabDgp #PunjabNewsInHindi #PunjabPoliceGetsSevenNewDgps #SubahSamachar