Punjab News: जी-20 बैठक से पहले पंजाब पुलिस का विशेष अभियान, आर्म्स एक्ट के 1343 अभियुक्तों की जांच
पंजाब पुलिस ने शनिवार को एक विशेष अभियान के तहत राज्य भर में आर्म्स एक्ट के तहत अभियुक्तों की जांच की। डीजीपी गौरव यादव के निर्देश पर जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर यह अभियान चलाया गया। यह अभियान सुबह 11 से शाम 5 बजे तक चलाया गया। अभियान के दौरान सभी सीपी/एसएसपी को प्रत्येक पुलिस स्टेशन में एक टीम तैनात करने को कहा गया, जो पिछले पांच वर्षों में आर्म्स एक्ट के तहत अभियुक्त सभी व्यक्तियों, जो जमानत, पैरोल पर हैं या बरी हो चुके हैं, के ठिकानों और आपराधिक इतिहास की जांच करने का भी निर्देश दिया। एडीजीपी (कानून-व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने कहा कि 2000 पुलिस कर्मियों वाली 400 पुलिस टीमों ने 1343 व्यक्तियों की जांच की, जिनमें से 1194 व्यक्ति पैरोल या जमानत पर थे। इस अभियान के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। ऑपरेशन को अंजाम देने का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय सीमा और उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों की अंतरराज्यीय सीमाओं से अवैध हथियारों और गोला-बारूद की आमद पर रोक लगाने के अलावा गैंगस्टरों व असामाजिक तत्वों पर नजर रखना था। आर्म्स लाइसेंस की समीक्षा जारी, 4850 लाइसेंस रद्द पिछले साल पंजाब में शिवसेना नेता सुधीर सूरी और 10 नवंबर को डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी प्रदीप सिंह की हत्या के बाद सरकार ने राज्य में जारी आर्म्स लाइसेंसों की समीक्षा का फैसला लिया था। यह माना गया कि अनेक लोगों ने केवल स्टेटस सिंबल के लिए आर्म्स लाइसेंस हासिल कर हथियार रखे हैं। ऐसे लोग सार्वजनिक कार्यक्रमों, विवाह समारोहों आदि में अपने हथियारों का प्रदर्शन करते हैं, जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी हैं। समीक्षा के लिए सभी जिलों में डीसी व एसएसपी स्तर पर कमेटियों का गठन किया गया है। दिसंबर 2022 तक 30 फीसदी लाइसेंसों की समीक्षा करते हुए 4850 लाइसेंस सीधे तौर पर रद्द कर दिए थे। समीक्षा के दौरान जिन लोगों के लाइसेंस संबंधी कागजात में कमियां पाई जा रही हैं, उन्हें नोटिस भेजे जा रहे हैं। कागजात के पुनः सत्यापन और संबंधित लाइसेंसधारक को हथियार की आवश्यकता की जांच करने के बाद लाइसेंस जारी रखा जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 12, 2023, 23:31 IST
Punjab News: जी-20 बैठक से पहले पंजाब पुलिस का विशेष अभियान, आर्म्स एक्ट के 1343 अभियुक्तों की जांच #CityStates #Chandigarh #Punjab #Jalandhar #Patiala #Ludhiana #PunjabPolice #SpecialOperation #G20MeetingInPunjab #PunjabLatestNews #PunjabDgpGauravYadav #PunjabNewsHindi #SubahSamachar