Punjab News: पंचायत मंत्री बोले- विधायक कुलवंत सिंह को क्लीन चिट नहीं, लौटानी होगी जमीन या चुकानी पड़ेगी फीस

पंजाब के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने स्पष्ट किया है कि मोहाली से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक कुलवंत सिंह को भी अन्य डेवलपरों की तरह सरकार को जमीन की बनती फीस चुकानी होगी। उन्होंने कुलंवत सिंह द्वारा पंचायती जमीन कब्जाने के आरोपों पर कहा कि कोई भी हो, जमीन वापस होगी या सरकार मौजूदा दरों के हिसाब से पैसा वसूलेगी। कुलदीप सिंह धालीवाल मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा द्वारा मोहाली के आप विधायक कुलवंत सिंह को लेकर उठाए गए सवालों का जवाब दे रहे थे। धालीवाल ने कहा कि आप विधायक कुलवंत सिंह को उक्त मामले में कोई क्लीन चिट नहीं है। उन्होंने कहा कि कई डेवलपरों ने जमीन के लिए फीस देने की बात कही है और इसी के तहत कुलंवत सिंह को भी जमीन की कीमत अदा करनी होगी या जमीन वापस करनी होगी। गौरतलब है कि प्रताप सिंह बाजवा ने इस मामले में आप विधायक पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा था कि वह पंचायती जमीन हड़पने के मामले में इनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) और पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की जांच का सामना कर रहे हैं। बाजवा ने यह भी आरोप लगाया था कि पंचायत मंत्री धालीवाल ने बिल्डरों और रियल इस्टेट डेवलपरों के कब्जे से पंचायती जमीन छुड़ाने की कार्रवाई को रद कर दिया है, जिससे साफ है कि धालीवाल अपनी ही पार्टी के विधायक कुलवंत सिंह के दबाव में आ गए हैं। धालीवाल ने प्रताप बाजवा को चुनौती देते हुए कहा कि वह बताएं कि उनकी सरकार में कब्जे वाली कितनी जमीन छुड़ाई गई थी। उन्होंने कहा कि वह बाजवा के साथ खुली बहस के लिए तैयार हैं। धालीवाल ने कहा कि बाजवा केवल बयानबाजी कर रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 23:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab News: पंचायत मंत्री बोले- विधायक कुलवंत सिंह को क्लीन चिट नहीं, लौटानी होगी जमीन या चुकानी पड़ेगी फीस #CityStates #Chandigarh #Punjab #Mohali #PunjabPanchayatMinister #MlaKulwantSingh #पंचायतजमीन #कुलदीपसिंहधालीवाल #PunjabNews #PunjabNewsToday #प्रतापसिंहबाजवा #SubahSamachar