Punjab News: नवजोत सिंह सिद्धू की फाइल सीएम के पास अटकी, रिहाई पर आज हो सकता फैसला

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की 26 जनवरी को जेल से रिहाई को लेकर मंगलवार को भी कयास जारी हैं। पटियाला, लुधियाना और अमृतसर में सिद्धू के समर्थकों ने जहां उनके स्वागत को लेकर जोरशोर से तैयारियां जारी रखी, वहीं राज्य सरकार और राजभवन की ओर से सिद्धू की रिहाई की पुष्टि नहीं की गई। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के बुधवार को मुंबई के दो दिवसीय दौरे से लौटने के बाद सिद्धू की समय-पूर्व रिहाई पर फैसला लिया जा सकता है। इस बीच, मंगलवार को भी सिद्धू समर्थकों द्वारा उक्त तीनों शहरों को नवजोत सिद्धू के बड़े-बड़े पोस्टर और तिरंगे झंडे लगाकर सजाया जाता रहा, जिसके चलते सोशल मीडिया पर सिद्धू की रिहाई को लेकर अलग-अलग आधार पर कयास लगाए जाते रहे। गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू को ''अच्छे आचरण'' के आधार पर समय-पूर्व रिहा करने संबंधी सिफारिश करते हुए जेल विभाग ने करीब एक महीना पहले मुख्यमंत्री कार्यालय को फाइल भेज दी थी लेकिन अब तक इस फाइल को मुख्यमंत्री ने क्लीयर नहीं किया है। और मुख्यमंत्री इस समय 'इनवेस्ट पंजाब' मुहिम के लिए मुंबई के दौरे पर हैं। बुधवार को वह चंडीगढ़ लौटेंगे और प्रत्येक 26 जनवरी को 'अच्छे आचरण' वाले कैदियों की रिहाई की परंपरा को बरकरार रखते हुए नवजोत सिद्धू समेत अन्य कैदियों के बारे में जेल विभाग की भेजी सूची पर फैसला लेंगे। पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिद्धू इस समय पटियाला सेंट्रल जेल में 1988 के रोड रेज के एक मामले में एक साल की सजा काट रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद, स्थानीय अदालत के सामने आत्मसमर्पण करने पर उन्हें 20 मई, 2022 को जेल भेज दिया गया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2023, 22:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab News: नवजोत सिंह सिद्धू की फाइल सीएम के पास अटकी, रिहाई पर आज हो सकता फैसला #CityStates #Chandigarh #Punjab #NavjotSinghSidhu #PunjabNewsInHindi #PunjabNews #PunjabLatestNews #PunjabNewsToday #SubahSamachar