Punjab: पंजाब मंडी बोर्ड के जेई टर्मिनेट, सड़क निर्माण में लापरवाही पर सीएम फ्लाइंग स्क्वाड का एक्शन
सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार और लापरवाही पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत सीएम फ्लाइंग स्क्वाड ने आज बड़ी कार्रवाई की। मार्केट कमेटी भीखी के माखा चहलां विशेष संपर्क मार्ग पर औचक निरीक्षण के दौरान निर्माण में खामियां मिलीं। खराब क्वालिटी की सड़क निर्माण के कारण पंजाब मंडी बोर्ड के जेई गुरप्रीत सिंह को टर्मिनेट कर दिया गया है। उपमंडल अधिकारी चमकौर सिंह को भी नोटिस जारी किया गया है। वहीं एसडीओ के अधीन आने वाले सभी कार्य तुरंत प्रभाव से वापस लिए गए हैं। पंजाब सरकार का साफ संदेश है कि राज्य में सड़क निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार या लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 15:37 IST
Punjab: पंजाब मंडी बोर्ड के जेई टर्मिनेट, सड़क निर्माण में लापरवाही पर सीएम फ्लाइंग स्क्वाड का एक्शन #CityStates #Chandigarh-punjab #NegligenceInRoadConstruction #CmFlyingSquad #PunjabMandiBoard #SubahSamachar
