पंजाब सरकार की अनोखी पहल: एक स्कैन में खुलेगा शहादत का इतिहास, अब क्यूआर कोड से देख सकेंगे गुरु साहिब की गाथा
पंजाब सरकार ने श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के मौके पर इस बार अनोखी पहली की है। अब एक क्यूआर कोड स्कैन करके गुरु साहिब की शहादत से जुड़ा पूरा इतिहास आपके फोन पर खुल जाएगा। एनिमेशन और वॉयस ओवर के जरिये इस पूरे इतिहास को संजोया गया है। विरासत-ए-खालसा पर प्रदर्शनी के अलावा प्रमुख जगहों पर बैनर लगाए गए हैं जिनमें इस क्यूआर कोड की सुविधा दी गई है। क्यूआर कोड को स्कैन करते ही गुरु साहिब के जीवन से जुड़ी प्रमुख घटनाएं मोबाइल पर खुल जाएंगी। पंजाब सरकार के अनुसार वह गुरु जी के शहीदी दिवस को पूरे विश्व में पहुंचाना चाहती है। यही कारण है कि डिजिटल रूप से प्रमुख घटनाओं को संजोया गया है। जो लोग यहां नहीं आ पा रहे हैं, वे कहीं पर भी बैठकर क्यूआर कोड स्कैन करके इतिहास देख सकते हैं। साथ ही नई पीढ़ी तक सिख इतिहास और गुरु की शहादत को पहुंचाने के लिए भी यह प्रयास किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 23, 2025, 06:06 IST
पंजाब सरकार की अनोखी पहल: एक स्कैन में खुलेगा शहादत का इतिहास, अब क्यूआर कोड से देख सकेंगे गुरु साहिब की गाथा #CityStates #Chandigarh-punjab #PunjabGovernment #GuruTegBahadurJayanti #SubahSamachar
