Ambala: पंजाब के किसान आज शंभू बाॅर्डर पर होंगे एकत्रित, मार्ग रहेगा प्रभावित ; जानें वैकल्पिक मार्ग

पंजाब के किसान संगठन शुक्रवार को शंभू बार्डर पर एकत्रित होकर अपनी मांगों के लिए एक बार फिर दिल्ली कूच करेंगे। कौमी इंसाफ मोर्चा संगठन के आह्वान के दौरान पंजाब के राजपुरा से अंबाला आने वाले राजमार्ग एनएच- 44 पर यातायात का आवागमन प्रभावित रहेगा। इसको लेकर जिला प्रशासन ने धारा 163 लागू कर दी है। इसलिए अंबाला पुलिस ने नागरिकों के लिए यातायात प्रबंध व रूट डायवर्ट करने का फैसला किया है जोकि सुबह पांच बजे से लागू होगा। पुलिस अधीक्षक अंबाला अजीत सिंह ने बताया कि दिल्ली से राजपुरा, पटियाला, लुधियाना, जालंधर, अमृतसर इत्यादि पंजाब में जाने वाले वाहन जग्गी सिटी सेंटर के सामने अंबाला चंडीगढ़ रोड पर बांई तरफ से लालडू होते हुए पटियाला, लुधियाना,जालंधर व अमृतसर जा सकते हैं। इसी प्रकार 152-डी हाईवे हिसार-कैथल से अंबाला के रास्ते शंभू बार्डर से पंजाब जाने वाले वाहन चंडीगढ़ के रास्ते से लालडू, राजपुरा,पटियाला, लुधियाना, जालंधर व अमृतसर जा सकते है। वाहन चालक बंद रास्तों को छोड़कर वैकल्पिक रास्तों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि कौमी इंसाफ मोर्चा संगठन के सदस्यों द्वारा शंभू बार्डर पर एकत्रित होकर दिल्ली कूच करने के दौरान अगर बहुत जरूरी हो तो ही वह घर से निकलें ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। किसी भी असहज परिस्थिति में डायल 112 पर संपर्क करके सहायता प्राप्त करने का आग्रह भी किया गया है, इसके अलावा अंबाला पुलिस के कंट्रोल रूम 0171-2553223 पर भी मदद ले सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 05:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ambala: पंजाब के किसान आज शंभू बाॅर्डर पर होंगे एकत्रित, मार्ग रहेगा प्रभावित ; जानें वैकल्पिक मार्ग #CityStates #Ambala #PunjabFarmers #ShambhuBorder #SubahSamachar