किसानों का दिल्ली कूच आज: पंजाब के किसान संगठन शंभू बाॅर्डर तक निकालेंगे रोष मार्च, इस बार ये है मांग
पंजाब-हरियाणा की सीमा पर पटियाला जिले के शंभू बॉर्डर पर एक बार फिर से किसान पहुंच रहे हैं। इसी साल फरवरी में किसान आंदोलन के चलते पुलिस ने किसानों के मोर्चे को शंभू बॉर्डर से हटाकर हाईवे को एक साल बाद खोला गया था। पुलिस ने शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसानों के अस्थायी टैंटों को उखाड़ फेंका था। ऐसे में एक बार फिर से किसान शंभू बॉर्डर पर पहुंच कर दिल्ली के लिए कूच करेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 05:06 IST
किसानों का दिल्ली कूच आज: पंजाब के किसान संगठन शंभू बाॅर्डर तक निकालेंगे रोष मार्च, इस बार ये है मांग #CityStates #Chandigarh-punjab #Patiala #PunjabFarmersDelhiMarch #ShambhuBorder #SubahSamachar
