VIDEO : मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई, टीम ने 207 किलो खराब छेना पकड़ा

होली पर जनपद में मिलावटखोरों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने अभियान छेड़ रखा है। छापे में एक प्रतिष्ठान पर 207 किग्रा खराब छेना मिला। जिसे टीम ने गड्ढे में डलवाकर नष्ट कराया। इसके अलावा टीम ने छापे में पनीर, छेना, दूध डेयरी व खोवा के 20 नमूने भी लिए। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय अंबा दत्त पांडेय के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार राय व खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजय कुमार श्रीवास की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर छापा मारा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीवास ने जिला उद्योग केंद्र औरैया स्थित में संचालित आटा निर्माण इकाई पर दलिया, आटे का नमूना चेक किया गया। इस मौके पर विक्रेता द्वारा खाद्य पंजीकरण दिखाया गया। जबकि वह लाइसेंस की श्रेणी में आता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 10, 2025, 13:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई, टीम ने 207 किलो खराब छेना पकड़ा #SubahSamachar