Jind News: पंक्चर जोड़ने वाला 910 ग्राम चूरापोस्त के साथ गिरफ्तार

जींद। सीआईए नरवाना ने पंक्चर जोड़ने की दुकान पर छापा मारकर दुकान संचालक युवक को 910 ग्राम चूरा पोस्त के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान सच्चाखेड़ा गांव निवासी सोनू के तौर पर हुई है। सदर थाना नरवाना ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। आरोपी को अदालत से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। सीआईए नरवाना की टीम एएसआई श्यामलाल के नेतृत्व में सोमवार को उचाना रोड़ पर नहर भाखडा ब्रांच पुल के पास थी। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि सच्चाखेड़ा गांव निवासी सोनू हिसार हाईवे पर चीता टायर वर्कशॉप के नाम से दुकान चलाता है। वह ट्रक ड्राइवरों को चूरा पोस्त भी बेचता है। इसके बाद सीआईए नरवाना की टीम ने छापा मारा तो वहां एक युवक हाथ में पॉलीथिन लिए खड़ा था। टीम ने नगर परिषद के ईओ देवेंद्र नरवाल को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से 910 ग्राम चूरापोस्त बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सच्चाखेड़ा गांव निवासी सोनू बताया। वर्जन सदर थाना नरवाना पुलिस ने आरोपी को नामजद कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया, जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।- सुखदेव सिंह, एएसआई, सीआईए

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jind News: पंक्चर जोड़ने वाला 910 ग्राम चूरापोस्त के साथ गिरफ्तार #Jind #PunctureRepairerArrestedWith910GramsOfPoppySeeds #SubahSamachar