Hardoi News: पाले से झुलस रही दलहन-तिलहन और सब्जियां

हरदोई। कोहरे के साथ पड़ने वाले पाले से पपीता, केला, दलहनी, तिलहनी, आलू और सब्जियों की फसलों को नुकसान पहुंच रहा है। पाले से फसलों का झुलसना शुरू हो गया है। कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक अब तक पांच फीसदी से अधिक फसलों को नुकसान हो चुका है। मौसम में यदि एक-दो दिन में सुधार नहीं हुआ तो यह 10 फीसदी तक पहुंच सकता है। मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान में लखनऊ मंडल में 12 जनवरी तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में पाले से आलू, सब्जियों में बैगन, टमाटर, मिर्च और चपन कद्दू, सरसों, मटर, अरहर, मसूर, चना, केला और पपीता को तेजी से नुकसान पहुंच रहा है। पाले के कारण फूल वाली फसलों के फूल और पत्तियां झुलसा से प्रभावित हो रहीं हैं। कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. सीपीएन गौतम ने बताया कि अब तक पाले से फसलों के बचाव के लिए किसानों को सलाह जारी की गई है। इसके लिए किसानों के वाट्सएप ग्रुप भी बनाए गए हैं।ऐसे करें फसलों का बचाव - खेत में हल्की सिंचाई करनी चाहिए। - सब्जियों की फसलों को पुआल व पॉलीथिन से ढकें। कीटनाशक का करें छिड़काव - फेनामिडोन प्लस मैनकोजेब - मात्रा 2.5-3.0 ग्राम दवा प्रति लीटर पानी की दर से घोल बनाकर छिड़काव करें।- मेटीराम प्लस पायरास्ट्रोरोबिन - मात्रा 3 ग्राम दवा प्रति लीटर पानी की दर से घोल बनाकर छिड़काव करें। - साइमैक्सोनिल 8% मैनकोजेब 64% मात्रा तीन ग्राम दवा प्रति लीटर पानी की दर से घोल बनाकर छिड़काव करें।- फैमाकसाडोन 16.6% साइमैक्सोनिल 21.1% मात्रा : एक मिलीलीटर दवा प्रति लीटर पानी कि दर से घोल बनाकर छिड़काव करें।- गेहूं, सरसों व गन्ना की फसल पर एनपीके 19:19:19 की एक किलो मात्रा प्रति एकड़ की दर से 120 से 140 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें।- सब्जियों में झुलसा से बचाव के लिए 200 ग्राम घुलनशील गंधक चूर्ण को 100 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। फोटो-25- खेत में खराब हो रही फसल दिखाता किसान रंजित सिंह- फोटो : HARDOI

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 22:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hardoi News: पाले से झुलस रही दलहन-तिलहन और सब्जियां #HardoiNews #UpNews #Pulses #Scorched #Vegitable #Oilseed #Frost #SubahSamachar