राहु केतु का टीजर रिलीज, कॉमेडी में रंग जमाते दिखे पुलकित और वरुण; अमित सियाल की एंट्री शानदार

कॉमेडी की डबल डोज लेकर पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा हाजिर हो गए हैं। हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म राहु केतु का टीजर रिलीज हुआ। इसमें सीरियस एक्टिंग के लिए मशहूर अमित सियाल भी नजर आए।टीजर में फिल्म की कहानी की झलक भी मिली। View this post on Instagram A post shared by Amit Sial (@amit.sial) ये खबर भी पढ़ें:दशा और दिशा बदलने आ रहे हैं 'राहु केतु', जानिए कब रिलीज हो रही पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की फिल्म वरुण और पुलकित बने सबके लिए मुसीबत टीजर में पुलकित और वरुण धवन जब भी साथ होते हैं तो लोगों का नुकसान ही करते हैं। गांव में सभी इन्हें मनहूस मानते हैं। यह दोनों जिसकी जिंदगी में जाते हैं, उसके लिए मुश्किलों का दौर शुरू हो जाता है। टीजर में एक जगह पर राहु केतु का रेफरेंस भी दिखाया गया है। कॉमेडी फिल्म में अमित सियाल की दमदार एंट्री आगे टीजर में अमित सियाल भी नजर आते हैं। वरुण और पुलकित का किरदार मिलकर अमित के कैरेक्टर की जिंदगी को मुश्किल बना देते हैं। आगे चलकर इनके बीच दुश्मनी भी दिखती है। इस कॉमेडी फिल्म में अमित सियाल का कैरेक्टर नेगेटिव नजर आता है। कब रिलीज होगी फिल्म फिल्म 'राहु केतु' में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, अमित सियाल के अलावा शालिनी पांडे, पीयूष मिश्रा और चंकी पांडेभी नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन विपुल विग ने किया है। 'राहु केतु' 16 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 11:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




राहु केतु का टीजर रिलीज, कॉमेडी में रंग जमाते दिखे पुलकित और वरुण; अमित सियाल की एंट्री शानदार #Bollywood #Entertainment #National #PulkitSamrat #VarunSharma #FilmRahuKetu #RahuKetuTeaser #RahuKetu #SubahSamachar