Bilaspur News: चार महीने से बंद पड़ा सार्वजनिक शौचालय, हो रही परेशानी
-दकड़ी चौक पर मरम्मत के नाम पर लटका है ताला- नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर उठे सवालसंवाद न्यूज एजेंसीघुमारवीं(बिलासपुर)। नगर परिषद घुमारवीं के तहत दकड़ी चौक में बना सार्वजनिक शौचालय पिछले चार महीनों से केवल एक शोपीस बनकर रह गया है। मरम्मत के नाम पर इसे बंद कर ताला लटका दिया गया था और दावा किया गया था कि एक महीने में कार्य पूरा कर लिया जाएगा, लेकिन चार महीने बाद भी शौचालय बंद पड़ा हुआ है। यह शौचालय महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग बनाया गया था ताकि लोगों को सुविधाजनक व्यवस्था मिल सके। लगभग पांच महीने पहले इसे आधुनिक ढंग से पुनर्निर्माण के नाम पर बंद किया गया था। इसकी मरम्मत का ठेका भी दिया गया था और ठेकेदार ने एक महीने पहले ही अपना कार्य पूरा कर लिया है। इसके बावजूद, अब तक इसे दोबारा शुरू नहीं किया गया। दकड़ी चौक पर प्रतिदिन सैकड़ों लोग गुजरते हैं। कई लोग सरकारी कार्यालयों की ओर जाते समय इसी रास्ते से होकर निकलते हैं। बस ठहराव होने के कारण यहां हजारों यात्री भी रुकते हैं, लेकिन शौचालय की अनुपलब्धता से आम जनता को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय दुकानदार अमित कुमार, संजू, राकेश, बहादुर सिंह, अनिकेत, सुरेश कुमार, दीनानाथ और दुर्गादास ने बताया कि यात्रियों और राहगीरों के लिए यह शौचालय बहुत जरूरी है। महिलाओं को विशेष तौर पर असहजता का सामना करना पड़ता है, क्योंकि आसपास कोई और सुविधा उपलब्ध नहीं है। यह स्थिति नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है। एक साधारण मरम्मत कार्य में चार महीने से ज्यादा समय लगना परिषद की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाता है। जबकि परिषद नागरिकों को बेहतर सुविधाएं देने के दावे करती है और टैक्स भी वसूलती है। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी खेम चंद वर्मा ने बताया कि शौचालय में सीवरेज पाइप को बिना साइज के डाला गया था, जिससे ब्लॉकेज की समस्या बन सकती है। अब उस पाइप को निकासी के लिए साइज के अनुसार काटना पड़ेगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस समस्या को सुलझा लिया जाएगा और शौचालय को चालू कर दिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 21, 2025, 17:21 IST
Bilaspur News: चार महीने से बंद पड़ा सार्वजनिक शौचालय, हो रही परेशानी #PublicToiletClosedForFourMonths #PeopleAreFacingProblems #SubahSamachar