Panipat News: टीबी मरीजों को गोद लेने के लिए आश्वासन तक सीमित जनप्रतिनिधि

- सीएमओ और नोडल अधिकारी ने पांच-पांच मरीजों को लिया है गोदसंवाद न्यूज एजेंसीपानीपत। सीएमओ डॉ. विजय मलिक और टीबी के नोडल अधिकारी डॉ. लाभ सिंह ने पांच-पांच टीबी मरीजों को गोद लिया है। इनको गोद लेकर निक्षय योजना के तहत प्रोटीन युक्त डाइट वितरित की। जबकि जनप्रतिनिधि केवल आश्वासन देने तक सीमित हैं। स्वास्थ्य विभाग के बार-बार संपर्क करने के बाद किसी ने भी मरीज को निक्षय मित्र नहीं बनाया है।जिले में इस समय टीबी के 4466 मरीज हैं। इनको निक्षय योजना के तहत गोद लिया जा रहा है। जिसमें व्यक्ति के प्रोटीन युक्त आहार का जिम्मा उठाना होता है। वे महीने में एक बार भी यह खर्च दे सकते हैं। प्रोटीन युक्त डाइट में मुख्य रूप से दाल, सोयाबीन, पाउडर या कोई भी प्रोटीन युक्त डाइट पदार्थ हो सकता है। टीबी मरीजों को प्रोटीन युक्त डाइट मिलने से उनके ऊपर आर्थिक बोझ कम हो जाता है और दवाओं का असर भी जल्दी होता है। सीएमओ डॉ. विजय मलिक और नोडल अधिकारी डॉ. लाभ सिंह ने पांच-पांच मरीजों को निक्षय मित्र बनाया है। इनको मंगलवार को प्रोटीन युक्त डाइट वितरित की गई। इससे पहले डॉ. रिंकू सांगवान अपने एक निक्षय मित्र को डाइट वितरित कर चुके हैं।जनप्रतिनिधि से साधा जा रहा संपर्क स्वास्थ्य विभाग टीबी मरीजोंं को गोद लेने के लिए मेयर कोमल सैनी, शहरी विधायक प्रमोद विज, पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार, समालखा एसडीएम से संपर्क कर चुका है। अभी तक किसी ने निक्षय मित्र नहीं बनाया है। मेयर कोमल सैनी ने 540 मरीज गोद लेने का, समालखा एसडीएम ने पांच मरीज और विधायक व मंत्री ने भी टीबी मरीजों की सूची मंगवाकर उन्हें निक्षय मित्र बनाने का आश्वासन दिया था। ये भी केवल आश्वासन तक ही सीमित हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 15, 2025, 02:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: टीबी मरीजों को गोद लेने के लिए आश्वासन तक सीमित जनप्रतिनिधि #PublicRepresentativesLimitedToAssurancesAboutAdoptingTBPatients #SubahSamachar