Mandi News: बासा में क्लस्टर यूनिवर्सिटी के भवन को एसपीयू को सौंपने पर पीटीए नाराज

गोहर (मंडी)। गोहर के बासा में क्लस्टर यूनिवर्सिटी के भवन को एसपीयू को सौंपने पर अध्यापक-अभिभावक संघ (पीटीए) ने भौंहे तरेर दी हैं। संघ की कार्यकारिणी ने दो टूक कह दिया है कि यह भवन क्लस्टर यूनिवर्सिटी के समय बासा कॉलेज की भूमि पर बना है। इसलिए इस भवन को अब सरदार पटेल विश्वविद्यालय के बजाय बासा कॉलेज को सौंपना चाहिए। भवन को हासिल करने के लिए जल्दी कार्यकारिणी का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री तथा शिक्षा निदेशक से मिलेगा। राजकीय महाविद्यालय बासा के अध्यापक-अभिभावक संघ की कार्यकारिणी की बैठक प्राचार्य पूरन चंद की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर पीटीए अध्यक्ष दीवान चंद ने कहा कि बासा महाविद्यालय परिसर में रूसा की ग्रांट से भवन का निर्माण किया गया है। इस भवन की बासा महाविद्यालय को आवश्यकता है। महाविद्यालय की ओर से एमए अंग्रेजी, एमए हिंदी, एमए राजनीति शास्त्र, बीबीए तथा बीसीए की पढ़ाई शुरू करने के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय को प्रस्ताव भेजा गया है। इसलिए इस भवन को बासा महाविद्यालय के सुपुर्द किया जाए। जल्दी प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिल कर भवन को बासा महाविद्यालय को सौंपने की अनुशंसा करेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 29, 2025, 23:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: बासा में क्लस्टर यूनिवर्सिटी के भवन को एसपीयू को सौंपने पर पीटीए नाराज #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar