Dhirendra Shastri: बाबा बागेश्वर ने काशी विश्वनाथ धाम में किए दर्शन, नेपाल हिंसा व सनातन धर्म पर कही बड़ी बात

Varanasi News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री काशी पहुंचे। शनिवार को उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन- पूजन किया। उनके साथ संतोष दास सतुआ बाबा उपस्थित रहे। दर्शन के बाद वे सतुआ बाबा आश्रम पहुंचे। यहां भारी संख्या में श्रद्धालु उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे। इस दौरान पत्रकारों के कुछ सवालों पर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने खुलकर अपने विचार व्यक्त किए। नेपाल में असांति से लेकर बांग्लादेश में नरसंहार व सनातन धर्म पर कई बड़े बयान दे डाले। पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भगवाधारियों के राजनेता बनने के सवाल पर कहा भगवाधारी क्यों नहीं बन सकते राजनेता उन्होंने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा आई सपोर्ट, योगी बाबा बहुत अच्छे हैं। जिसको बुरा लगे वो हमारी हवेली पर आए। इसे भी पढ़ें;रामनगर की रामलीला: तिमि जनक रामहि सिय समरपी बिस्व कल कीरति नईश्रीराम समेत चारों भाई विवाह बंधन में बंधे भाजपा के पक्ष में होने के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मैं सच्चा सनातनी हूं। सनातन की बात करता हूं किसी पार्टी की नहीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 13, 2025, 08:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dhirendra Shastri: बाबा बागेश्वर ने काशी विश्वनाथ धाम में किए दर्शन, नेपाल हिंसा व सनातन धर्म पर कही बड़ी बात #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #Pt.DhirendraKrishnaShastri #KashiVishwanathTemple #BabaBageshwar #SubahSamachar