Psycho Killer Poonam: हत्या कर कपड़े बदलने की हर बार नई कहानी...मासिक धर्म तो कभी भीगने की कही बात, खुले राज

हरियाणा के पानीपत में चार बच्चों की हत्या मामले में खुलासा है कि आरोपी पूनम ने नौल्था गांव में अपनी भतीजी विधि की पानी के टब में डूबो कर हत्या कर दी। उसने ऊपर कमरे में वारदात को अंजाम दिया तो उसके कपड़े काफी भीग गए थे। उसने एक बच्ची को कपड़े बदलने का कारण मासिक धर्म बताया। जबकि एक अन्य महिला ने पूछा तो उसे कपड़े भीग जाने की बात कही। पुलिस ने महिलाओं से पूछताछ की तो बच्ची और महिला ने पूनम के कपड़े बदलने की बात कही। पूनम से पूछताछ की तो वह काफी देर तक पुलिस के सवालों का जवाब देती रही। पुलिस को इस दौरान पूनम के चेहरे पर कई मासूमियत भी नजर आई। इन सबके बीच उनसे सख्ती के साथ पूछताछ की तो उसने हत्या कबूल ली।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 05, 2025, 22:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Psycho Killer Poonam: हत्या कर कपड़े बदलने की हर बार नई कहानी...मासिक धर्म तो कभी भीगने की कही बात, खुले राज #CityStates #Panipat #PsychoKiller #PsychoKillerPoonam #PsychoKillerLady #SubahSamachar