साइको किलर पूनम केस: पहले बनाया बच्चों का डांस का वीडियो फिर कर दी हत्या

चार मासूम बच्चों का कत्ल करने वाली पूनम ने बेटे शुभम और भांजी इशिका के कत्ल से एक दिन पहले दोनों बच्चों के डांस का वीडियो बनाया था। इसमें वह इशिका को डांस स्टेप बताती नजर आ रही है। वहीं, बेटे शुभम के थकने पर बोल रही-चल मैं भी नाचूंगी। बताया जा रहा है यह वीडियो 11 जनवरी 2023 को बनाया गया था। चार मासूमों की हत्या का खुलासा होने के बाद अब यह वीडियो वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में पूनम हरियाणवी गाने बजाकर बेटे शुभम और भांजी इशिका को नाचने के लिए कह रही है। वह पीछे से खूब हंस रही है। वीडियो में पूनम बच्चों को डांस के स्टेप समझा रही है। इशिका मुस्कुराते हुए स्टेप दोहराती है। इसी बीच छोटा शुभम थककर बेड पर गिर जाता है। तभी पीछे से पूनम की आवाज आती है चल, मैं भी नाचूंगी। दोनों बच्चे दो हरियाणवी गानों पर करीब दो मिनट 50 सेकंड तक नाचते दिखाई दे रहे हैं। आज यही आवाज लोगों के कानों में टीस की तरह गूंज रही है। किसे पता था कि नाचते-मुस्कुराते यह बच्चे अगले ही दिन कत्ल कर दिए जाएंगे। वीडियो में दिख रही उनकी खिलखिलाहट अब परिवार की आंखों से बहते आंसुओं में बदल गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 05, 2025, 13:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




साइको किलर पूनम केस: पहले बनाया बच्चों का डांस का वीडियो फिर कर दी हत्या #CityStates #Chandigarh-haryana #Panipat #PsychoKillerPoonamNews #SonipatNewsInHindi #LatestSonipatNewsInHindi #SonipatHindiSamachar #हरियाणान्यूज #PanipatMurderCase #ChildMurderCase #KillerAunt #PoonamMurderAccused #CrimeNewsHaryana #SubahSamachar